बेगूसरायः पूरे विश्व में एक ओर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ बेगूसराय के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भर्रा गांव में अपराधियों ने महिला को डायन बताकर गोली मार दी. गोली महिला के सर में लगी जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
महिला को घर में घुस कर मारी गोली
जानकारी के मुताबिक बेगूसराय में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भर्रा गांव में महिला दिवस के दिन अपराधियों का घिनौना रूप सामने आया. जहां अपराधियों ने महिला के घर में घुस कर गोली मार दी. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसे इलाज के ळिए अस्पताल लाया गया. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.