बेगूसराय:कोरोना के कारण राज्य भर में लागू लॉकडाउन के बावजूद भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के एघु का है. यहां बेखौफ अपराधियों ने महज 4 घंटे के अंदर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. जबकि दूसरा गोली लगने से घायल हो गया.
बेगूसराय में युवक की गोली मारकर हत्या - murder in begusarai
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के एघु में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. फिलहाल उसकी हालत गंभीर है.
क्या है मामला
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात करीब 9 बजे के करीब एक युवक अपनी साइकिल से घर जा रहा था. तभी अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया. ताबड़तोड़ चली दो गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जब तक दौड़े तब तक अपराधी भाग खड़े हुए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.
जांच में जुटी पुलिस
प्राप्त जानकारी के मुताबिल घायल युवक का नाम विकास कुमार है जो मरांची का रहने वाला बताया जा रहा है. फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना और मुफ्फसिल थाना की पुलिस अस्पताल पहुंच गई है और मामले की छानबीन में जुट गई है.