बिहार

bihar

ETV Bharat / state

48 घंटे में बैंक लूट की दूसरी घटना, हथियार के बल पर IDBI की शाखा में 6.65 लाख रुपये की लूटपाट - बेगूसराय में आईडीबीआई बैंक में लूट

बीरपुर थाना क्षेत्र में आईडीबीआई बैंक की लक्ष्मीपुर शाखा में बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. 7 की संख्या में आए लुटेरों ने 6.65 लाख रुपये लूट लिए. घटना के बाद अपराधी आराम से फरार हो गए. पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है.

IDBI Bank in begusarai
IDBI Bank in begusarai

By

Published : Dec 16, 2020, 4:13 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 6:04 PM IST

बेगूसराय(बीरपुर): जिले में लूट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन सड़कों पर लोगों को लूट का शिकार होना पड़ रहा है. बेखौफ अपराधी अब दिनदहाड़े बैंक को टारगेट करने लगे हैं. 48 घंटे के अंदर बैंक लूट की दूसरी घटना सामने आई है. बुधवार को अपराधियों ने सरेआम एक बैंक में घुसकर लूटपाट मचाई. 7 की संख्या में आए लुटेरों ने 6.65 लाख रुपये लूट लिए. घटना को अंजाम देकर अपराधी आराम से फरार हो गए.

बीरपुर थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल, पूरा मामला बीरपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा है. वहां आईडीबीआई बैंक की लक्ष्मीपुर शाखा में लूट की घटना का अंजाम दिया गया है. बदमाश उसके बाद आराम से फरार हो गए. दिन दहाड़े हुई घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. एसपी ने घटना की पुष्टि की है.

देखें वीडियो

48 घंटे में बैंक लूट की दूसरी घटना
बता दें कि 48 घंटे में लूट की यह दूसरी घटना है. इससे पहले सोमवार को फुलवड़िया थाना क्षेत्र के डेयरी रोड पर थाना से महज 200 गज की दूरी पर स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में लूटपाट की गई थी. चार की संख्या में हथियारबंद बदमाशों ने बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर करीब सात लाख रुपया लूट लिए थे और फिर हथियार लहराते हुए फरार हो गए थे.

Last Updated : Dec 16, 2020, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details