बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ऊफ! इतनी हैवानियत तालिबान में भी नहीं होगी, हाथ-पैर बांधकर रेत दिया गला - युवक की गला रेतकर हत्या

बिहार के बेगूसराय जिले में अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर युवक की हत्या कर दी. युवक के हाथ, पैर और गर्दन को रस्सी से बांधा गया था. युवक का शव सड़क किनारे मिला. पढ़ें पूरी खबर...

criminals killed a young man
शव बरामद

By

Published : Sep 4, 2021, 10:03 AM IST

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय (Begusarai) जिले में अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे फेंक दिया. युवक की हत्या किस कदर हैवानियत के साथ की गई यह शव देखकर पता चल रहा था. अपराधियों ने हाथ, पैर और गर्दन बांधकर युवक का गला रेत दिया था.

यह भी पढ़ें-पति देर से घर आया तो पत्नी ने बेलन से पीटकर किया लहूलुहान, बदले में देवर ने तोड़ी भाभी की नाक

घटना खोदावंदपुर थाना (Khodawandpur Police Station) क्षेत्र की है. युवक के हाथ और गर्दन को प्लास्टिक की रस्सी से बांधा गया था. सड़क पर काफी खून फैला हुआ था. जिसे देख ग्रामीणों ने कहा कि ऐसा लगता है युवक का गला सड़क पर रेता गया फिर शव को पास स्थित झाड़ियों में फेंक दिया गया.

पेठिया गाछी से तेतराही गांव जानेवाली सड़क पर बहुआहा बहियार के समीप शव मिला. शव देख आसपास के गांव के लोग जुट गए. सूचना मिलने पर खोदावंदपुर थाना की पुलिस आई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. उसकी उम्र करीब 22 साल बताई जा रही है. पुलिस मृतक की पहचान करने और मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि घटनास्थल कावर परिक्षेत्र और मंझौल अनुमंडल पुलिस के कार्यक्षेत्र में है. इस क्षेत्र में अपराधी लगातार घटना को अंजाम दे रहे हैं.

ग्रामीण रामप्रकाश महतो ने कहा, 'सुबह गांव के लोग खेत की तरफ गए तो सड़क पर खून देखा. पास में ही युवक का शव पड़ा था. उसके हाथ और पैर को बांधा गया था. घटनास्थल को देखकर लग रहा है कि बड़ी ही बेदर्दी से युवक की हत्या की गई. उसके गर्दन को धारदार हथियार से रेत दिया गया.' मौके पर पहुंची एसआई अर्चना झा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें-OMG! चलती ट्रेन से बेटा हाथ से छूटा तो बचाने में मां भी पटरी पर गिरी, गुजर गई पूरी ट्रेन, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details