बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: अपराधी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला, थाना प्रभारी सहित 3 पुलिस कर्मी घायल - बेगूसराय में एक अपराधी गिरफ्तार किया

बेगूसराय में अपराधियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जिसमें थाना प्रभारी सहित 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक, खोरामपुर गांव में छापेमारी के दौरान हमले में पुलिस अधिकारी समेत तीन पुलिस कर्मी घायल घायल हो गए. एक अपराधी गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस हमला
पुलिस हमला

By

Published : Apr 7, 2021, 4:49 PM IST

बेगूसराय: पुलिस टीम पर अपराधियों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है. यह घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के खोरामपुर गांव की है. इस हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल बताये जा रहे हैं. सभी घायलों का इलाज मटिहानी रेफरल अस्पताल अस्पताल में कराया गया.

अपराधियों के खिलाफ छापेमारी
जानकारी के अनुसार, मटिहानी थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि खोरमपुर गांव में कुछ अपराधी छिपे हुए हैं. तब मटिहानी पुलिस ने खोरमपुर गांव में छापेमारी करते हुए अवैध हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें:औरंगाबाद पुलिस ने चोरी का किया खुलासा, 8 आरोपी गिरफ्तार

छापेमारी के दौरान तीन पुलिसकर्मी घायल
गिरफ्तार करने के बाद जैसे ही पुलिस टीम आगे बढ़ी, अपराधियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में मटिहानी थानाध्यक्ष सहित तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए.

अपराधी से पूछताछ
घायलों की पहचान मुकेश सिंह, संतोष कुमार, एक चौकीदार और थानाध्यक्ष परशुराम सिंह के रूप में हुई है. इस हमले के बाद अपराधियों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने एक अपराधी को खदेड़ कर हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक अन्य भागने में कामयाब हो गया.

पढ़ें:मैट्रिक परीक्षा में हो गया असफल, तो फंदा लगाकर कर ली आत्महत्या

अपराधियों ने पुलिस कर्मी पर किया हमला
वहीं, मटिहानी के थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि "अपराधी अशोक यादव पर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज था. उस पर वारंट जारी हुआ था. पुलिस को सूचना मिली थी कि खोरमपुर गांव में कुछ अपराधी छिपे हुए हैं.

इसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान अपराधी को ले जाते समय महिला और पुरुषों ने पुलिस टीम पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. गिरफ्तार अपराधी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने एक अन्य अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details