बिहार

bihar

ETV Bharat / state

50 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने दबोचा, ग्रामीणों ने SP ऑफिस में किया हंगामा

कई साल से फरार चल रहे इनामी अपराधी गोलू को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि उसके समर्थक ने एसपी ऑफिस पहुंचकर घंटों तक हंगामा किया. इस दौरान लोगों ने पुलिस अधिकारियों से बदसलूकी भी की.

हंगामा करते समर्थक

By

Published : Jun 20, 2019, 9:19 AM IST

Updated : Jun 20, 2019, 9:57 AM IST

बेगुसराय: बेगूसराय में पुलिस अधिकारियों के साथ डीजीपी की मीटिंग का असर दिखना शुरू हो गया है. पुलिस अपराध पर नकेल कसने के लिए अपराधियों को गिरफ्तार करने में जुट गई है. इसी क्रम में 50 हजार के इनामी अपराधी गोलू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

अपराधी गोलू की गिरफ्तारी के बाद ग्रामीणों ने एसपी ऑफिस पहुंच जमकर हंगामा किया. इस दौरान लोगों ने पुलिस अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की भी की. परिवार वालों का कहना है कि पुलिस की ओर से मुठभेड़ की बात कहना गलत है. पुलिस गांव में पहुंचते ही गोली चलाने लगी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

एसपी ऑफिस में हंगामा करते ग्रामीण

एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस की कार्रवाई
दरअसल एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस की संयुक्त टीम तेरी गांव पहुंची. टीम ने कार्रवाई करते हुए 50 का हजार इनामी अपराधी गोलू और उसके अन्य 5 सहयोगियों को गिरफ्तार किया. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की. पुलिस को जानकारी मिली कि गोलू समर्थकों के साथ रामदिरी इलाके में छिपा बैठा है. जिसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचक घेराबंदी की. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी से पहले अपराधियों की ओर कई चक्र गोलियां चलाई गई. जिसे घरवालों ने गलत बताया. पुलिस ने अपराधियों के पास से एक ऑटोमैटिक कार्बाइन, 2 देसी कट्टा, 18 जिंदा कारतूस और खोखा बरामद किया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद ग्रामीण बेगूसराय एसपी ऑफिस पहुंच हंगामा करने लगे.

गोलू की भाभी

गोलू पर कई संगीन मामले हैं दर्ज
गिरफ्तार अपराधी गोलू पर हत्या सहित कुल 18 संगीन मामले दर्ज हैं. पुलिस को उसकी तलाश कई वर्षों से थी. गोलू को संरक्षण देने वाले मुखिया अभय सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी ऑफिस में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई. परिजनों का कहना है कि पुलिस जब आयी उस समय गोलू घर पर ही मौजूद था. पुलिस की गोलियों से पूरा इलाका गूंज उठा. लोगों ने गोलू की तरफ से गोली चलाने की बात को गलत बताया है.

Last Updated : Jun 20, 2019, 9:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details