बेगूसराय:जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत के दनियालपुर गांव के वार्ड संख्या-5 से पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि ये अपराधी आपस में लड़ाई कर रहे थे. गिरफ्तार अपराधी के पास से हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ें:मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जेपी नड्डा के घर हुई बैठक, कभी भी हो सकती है मंत्रिमंडल विस्तार की घोषणा
अपराधी के साथ-साथ शातिर शराब कारोबारी
युवक के पास से एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, 7.65 बोर का एक जिंदा गोली, 0.315 का दो जिंदा गोली बरामद हुआ है. पूछताछ के दौरान पता चला कि भागने वाले युवक का नाम मोती कुमार है, जो मधुरापुर दक्षिण टोला का रहने वाला है. वहीं सत्यम कुमार दनियालपुर वार्ड संख्या-4 का रहने वाला है. दोनों अपना हथियार घटनास्थल पर फेंककर फरार हो गए. वहीं गोविंद कुमार और मोती कुमार के खिलाफ पहले से ही मुकदमा दर्ज है. गोविंद कुमार एक अपराधी के साथ-साथ शातिर शराब कारोबारी भी है.
कई लोग थे शामिल
इस छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश, हिमांशु कुमार सिंह, थानाध्यक्ष तेघड़ा, अमर कुमार ,पुलिस अवर निरीक्षक, अजय कुमार उपाध्याय पुलिस अवर निरीक्षक, टाइगर मोबाइल और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
गुप्त सूचना से यह पता चला कि तेघड़ा नगर पंचायत के वार्ड संख्या-5 में कुछ अपराधी एक घर के अंदर मारपीट कर रहे हैं. जिसकी भनक लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पुलिस की गाड़ी देखते ही तीन से चार लोग भागने में सफल रहे. वहीं हथियार के साथ गोविंद कुमार ग्राम दनियालपुर निवासी को पोखर से पकड़ा लिया गया है.- ओम प्रकाश,पुलिस पदाधिकारी