बेगूसरायःपुलिस ने बिहार के बेगूसराय से कुख्यात अमरजीत पासवान को गिरफ्तार (Criminal Arrested in Begusarai) कर लिया. नावकोठी थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में अपराध की योजना बनानेके दौरान अमरजीत की गिरफ्तारी की गई. पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान दो देशी पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूस बरामद भी किया. अमरजीत पासवान हत्या, लूट जैसे सात गंभीर मामलों में फरार चल रहा था. इसके गिरफ्तारी से दियारा इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली.
ये भी पढ़ें- मुंगेर जेल में कोरोना विस्फोट, 9 कैदी कोरोना पॉजिटिव, मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति भी संक्रमित
बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि नावकोठी थाना क्षेत्र से गुप्त सूचना मिली थी कि अमरजीत पासवान किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में है. इसके लिए वह नावकोठी थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में पहुंचा हुआ था. सूचना के आधार पर बखरी डीएसपी के नेतृत्व में नावकोठी दियारा इलाके में पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को सफलता हाथ लगी. अमरजीत पासवान के पास से 2 पिस्तौल और 5 कारतूस भी बरामद किया गया है.