बेगूसराय: जिला पुलिस ने कोड़ा गिरोह के एक सदस्य को दो लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से एक बाइक, दो लाख रुपये और एक मोबाइल बरामद किया गया है.
बेगूसराय: चोरी के सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार - criminal arrested in begusarai
पुलिस के मुताबिक आरोपी खगड़िया जिले के किसी व्यक्ति से दो लाख छीन कर भाग रहा था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से पैसों के साथ-साथ एक बाइक और एक मोबाइल भी बरामद हुआ
एसपी अवकाश कुमार
गूप्त सूचान पर हुई कार्रवाई
मामले में एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बलिया थाना क्षेत्र के लखमीनिया में कोड़ा गिरोह के सदस्य पहुंचे हुए है. इसी आधार पर पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है.
ये सामान हुए बरामद
पुलिस के मुताबिक आरोपी खगड़िया जिले के किसी व्यक्ति से दो लाख छीन कर भाग रहा था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से पैसों के साथ-साथ एक बाइक और एक मोबाइल भी बरामद हुआ