बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इयरफोन लगाकर वाहन चला रहा था चालक, 6 साल की बच्ची को कुचला, बाल-बाल बची दादी

Road Accident In Begusarai: बेगूसराय में सड़क हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई. जबकि उसके साथ मौजूद दादी बाल-बाल बच गई. बताया जा रहा कि ट्रेक्टर चालक इयरफोन लगाकर वाहन चला रहा था. इधर, परिजनों ने जानकर ठोकर मारने का आरोप लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 19, 2023, 1:11 PM IST

बेगूसराय: बिहार में सड़क हादसों के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. परिवहन नियम को अनदेखा करने का परिणाम यह हो रहा है कि आए दिन सड़क दुर्घटना में किसी ना किसी की मौत हो जा रही है. ताजा मामला बिहार के बेगूसराय जिले से सामने आ रहा है. जहां एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बच्ची को कुचल डासा. इस हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई.

इयरफोन लगाकर ड्राइव कर रहा था चालक: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के तरबन्न के समीप एक अनियंत्रित ट्रेक्टर ने एक मासूम बच्ची को रौंद दिया, जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, इस घटना में बच्ची की दादी बाल बाल बच गई. घटना के वक्त चालक कान में इयरफोन लगाकर ड्राइव कर रहा था. वहीं, परिजन इसे जानकर ठोकर मारने का आरोप लगा रहे है. मृतक बच्ची की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के तारवाना गांव के रहने वाले राजू कुमार की 6 वर्षीय पुत्री जिया कुमारी के रूप में की गई है.

घर के सामने खेल रही थी बच्ची: वहीं, पिता राजू कुमार ने आरोप लगाया है कि बच्ची अपने घर के सामने खेल रही थी. तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, उसकी दादी मां बाल बाल बच गई. राजू कुमार का आरोप है की घटना के वक्त ट्रैक्टर चालक कान में इयरफोन लगाकर वाहन चला रहा था, उसने जानकर बच्ची को कुचल दिया. इस घटना के बाद मौके पर काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा गया.

"मेरी बेटी घर के सामने खेल रही थी. तभी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया. इस हादसे में मेरी बेटी का ऑन स्पॉट डेथ हो गया. ट्रैक्टर चालक कान में इयरफोन लगाकर वाहन चला रहा था. उसने जानकर मेरी बेटी को कुचल दिया. मैं पुलिस से न्याय चाहता हूं." - राजू कुमार, मृत बच्ची का पिता

आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस: वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही साहेवपुर कमाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़े- बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा, दो बाइक की टक्कर में एक की मौत, चार घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details