बेगूसराय: बेगूसराय में जमीन विवादमें एक ही परिवार के तीन लोगों की गंभीर रूप से पिटाई का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बारह धुर जमीन को लेकर पड़ोस के ही रहने वाले रिश्तेदारों ने मां-पिता और बेटे की लाठी डंडे से पिटाई की है, जिससे बेटे का सर फट गया है, वहीं अन्य दो भी घायल हैं. गंभीर रूप से घायल बेटे का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है.
बेगूसराय में जमीन विवाद में मारपीट:घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के बछवाड़ा गांव के वार्ड नंबर 11 की है. घायल की पहचान चंद्रभूषण झा के पुत्र अंशु कुमार के रूप में हुई है. इस मामले में घायल अंशु झा ने बताया कि आम दिनों की तरह वह अपने काम पर चले गए थे तभी उनकी बेटी ने उनको फोन कर बताया कि पड़ोस के रहने वाले उसके चाचा के द्वारा दादी की पिटाई की जा रही है.
तीन साल से जमीन विवाद:बताया कि जिसके बाद वह काम छोड़ कर मौके पर पहुंचे तो आरोपियों के द्वारा उन्हें सड़क पर ही घेर लिया गया और उनकी बेरहमी से पिटाई की गई. अंशु कुमार ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले उनके रिश्तेदारों से 12 धूर जमीन को लेकर तीन साल से विवाद चल रहा है. आरोपियों के द्वारा उनकी जमीन को कब्जा कर लिया गया है, जिसके संबंध में गांव के सभी लोग जानते हैं. उन्होंने इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत भी की, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई मदद नहीं की गई.
"कई बार आरोपियों की शिकायत करने बछवाड़ा थाना गए पर एक नहीं सुनी गई. कभी थाना अध्यक्ष के नहीं रहने का बहाना बनाया गया तो कभी कुछ कह कर लौटा दिया गया."- अंशु झा, पीड़ित
पढ़ें:Land Dispute In Begusarai:शिक्षक की पीट-पीटकर हत्या, जमीन विवाद में भाईयों ने दिया घटना को अंजाम