बेगूसराय: बिहार में इन दिनों सड़क हादसे में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. तेज रफ्तार और सड़क नियमों का पालन नहीं करने से प्रतिदिन कई लोगों की मौत हो रही है. ऐसे में ना सरकार इस व्यव्स्था को ठीक करने के लिए कोई ठोस कदम उठा रही है. ना ही आम लोग लापरवाही बर्तना छोड़ रहे है. ताजा मामला बेगूसराय से सामने आ रहा है. जहां एक तेज रफ्तार दूध वाहन ने दो दोस्तों को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में एक की मौत हो गई. तो वहीं दूसरे का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना मंझौल सहायक थाना क्षेत्र के मंझौल बाजार से पहले की है.
दोनों युवक आपस में दोस्त थे: मृतक युवक की पहचान मंझौल थाना क्षेत्र के मंझौल वार्ड नंबर 4 राजनगांछी के रहने वाले कैलाश महतो का पुत्र अजय कुमार महतो के रूप में की गई है. जबकि घायल युवक की पहचान मिलन कुमार के रूप में की गई है.
"दोनों युवक आपस में दोस्त थे. बीती शाम दोनों बाजार की ओर किसी काम से जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित दूध वाहन ने दोनों को टक्कर मार दी." -राजेश कुमार, मुखिया.
पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही: घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. बाद में दोनों घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां रास्ते में एक की मौत हो गई. वहीं मिलन कुमार की गंभीर हालत को देखते हुए उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं सुचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर सदर अस्पताल भेज दिया है. जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है. मृतक अजय कुमार महतो कोलकाता में फुटपाथ की दुकान चला कर परिवार को भरण पोषण करता था.
इसे भी पढ़े- बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा, बस और कार की टक्कर में मैट्रिक परीक्षा देकर लौट रही 4 छात्रा की मौत