बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में एक दुकानदार का शव संदिग्ध हालत में बरामद किया गया है. युवक दो दिन से लापता था. पुलिस ने उसके शव को एक पानी भरे गड्ढे से बरामद किया. साथ ही मृतक का बाइक भी वही से मिला है. शव मिलने के बाद परिजनों मे कोहराम मच गया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहने की बात कही है.
बरियारपुर थाना क्षेत्र से मिला शव: मिली जानकारी के अनुसार, मृतक दुकानदार की पहचान चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी 32 वर्षीय गणेश कुमार सिंह के रूप में हुई है. शव को चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है.
घर से निकलते ही स्विच ऑफ हो गया फोन: वहीं, इस मामले मे मृतक के चाचा राजकुमार सिंह ने बताया कि गणेश पेशे से दुकानदार था. वह बुधवार सुबह आठ बजे घर से बाइक लेकर निकला था, जिसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. हमे पूरे दिन उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. ऐसे में पुलिस को गुरुवार को उसका शव एक चौर के पानी भरे गड्ढे से मिला. पुलिस ने मौके से गणेश के बाइक को भी बरामद किया है.