बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Kidnapping In Begusarai : बेगूसराय में स्कूली छात्र का प्रेम-प्रसंग में अपहरण, पुलिस ने किया बरामद - छात्र के अपहरण का मामला

बेगूसराय में स्कूल बस से खींचकर एक छात्र को अगवा कर लिया गया. इसके बाद पुलिस की तत्परता से उसकी सकुशल बरामदगी भी हो गई. वहीं पुलिस ने बताया कि यह किडनैपिंग प्रेम-प्रसंग को लेकर हुई थी. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 28, 2023, 5:46 PM IST

बेगूसराय :बिहार के बेगूसराय में एक स्कूली छात्र के अपहरण का मामला सामने आया है. हालांकि, पुलिस की तत्परता से छात्र को सकुशल बरामद कर लिया गया है. बताया जा रहा है की एक लड़की से प्रेम प्रसंग को लेकर छात्र का अपहरण उसके दोस्तों ने ही किया था. किसी लड़की से प्रेम प्रसंग को लेकर लड़के को अगवा करने की बात सामने आ रही है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : Begusarai Crime News: दसवीं के छात्र की अपहरण के बाद हत्या, स्टेट ट्यूबेल के साइफन से शव बरामद

स्कूल बस से खींच कर ले गए थे बदमाश : मिली जानकारी के अनुसार घटना नगर थाना क्षेत्र के वी मार्ट के पास की है. बताया जाता है कि शनिवार की सुबह नगर थाना क्षेत्र के एक छात्र को नगर थाना अंतर्गत वी मार्ट के पास से अगवा कर लिया गया. छात्र को स्कूल बस से खींचकर बाइक सवार दो बदमाशों ने उतार लिया. फिर जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर लेकर चला गया. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

प्रेम-प्रसंग में हुई थी किडनैंपिंग : सूचना मिलने के तुरंत बाद एसपी योगेंद्र के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अमित कुमार के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई की गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की छानबीन शुरू की और इसी आधार पर छापेमारी कर अपहृत छात्र को सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस की पूछताछ में अपहृत ने बताया कि एक ही लड़की से प्रेम-प्रसंग के कारण दोस्तों ने घटना को अंजाम दिया.

"एक ही लड़की से प्रेम-प्रसंग के चलते हुए विवाद में छात्र के दोस्तों ने ही इस घटना को अंजाम दिया था. अपहृत छात्र को सकुशल बरामद कर लिया गया है. मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है."-योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय

ABOUT THE AUTHOR

...view details