बेगूसराय:तीन दिन पहले पति द्वारा अवैध संबंध के शक में पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल को भी बरामद कर लिया है.
बेगूसराय में हत्यारा पति गिरफ्तार: आपको बता दें कि अवैध संबंध के शक पर 25 नवंबर को आरोपी द्वारा अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना साहेवपुर कमाल थाना क्षेत्र की की है. तीन दिन बाद पुलिस ने मामले का खुलासा कर लिया है. वहीं इस मामले में मृतका के भाई ने बताया था कि मायके से लेट आने के कारण पति द्वारा गोली मारकर हत्या की गयी थी. लेकिन पुलिस के मुताबिक अवैध संबंध के शक में पति ने इस घटना को अंजाम दिया था.
अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या: इस मामले में एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि 25 दिसंबर को पति के द्वारा ही अपनी पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दिया गयी थी. हत्या के इस मामले में बलिया एसटीएफ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था, जिसके द्वारा पति को गिरफ्तार किया गया.