बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में कलयुगी पति गिरफ्तार, अवैध संबंध के शक में पत्नी की गोली मारकर कर दी थी हत्या - etv bharat bihar

Begusarai Crime News: अवैध संबंध के शक पर 25 नवंबर को आरोपी द्वारा अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मंगलवार को आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल को भी बरामद कर लिया है.

बेगूसराय में हत्यारा पति गिरफ्तार
बेगूसराय में हत्यारा पति गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 28, 2023, 7:29 PM IST

बेगूसराय:तीन दिन पहले पति द्वारा अवैध संबंध के शक में पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल को भी बरामद कर लिया है.

बेगूसराय में हत्यारा पति गिरफ्तार: आपको बता दें कि अवैध संबंध के शक पर 25 नवंबर को आरोपी द्वारा अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना साहेवपुर कमाल थाना क्षेत्र की की है. तीन दिन बाद पुलिस ने मामले का खुलासा कर लिया है. वहीं इस मामले में मृतका के भाई ने बताया था कि मायके से लेट आने के कारण पति द्वारा गोली मारकर हत्या की गयी थी. लेकिन पुलिस के मुताबिक अवैध संबंध के शक में पति ने इस घटना को अंजाम दिया था.

अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या: इस मामले में एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि 25 दिसंबर को पति के द्वारा ही अपनी पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दिया गयी थी. हत्या के इस मामले में बलिया एसटीएफ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था, जिसके द्वारा पति को गिरफ्तार किया गया.

"आरोपी पति को अपने पत्नी पर अवैध संबंध होने का शक था. अवैध संबंध को लेकर कई बार पत्नी को पति द्वारा समझाया भी गया था. घटना के दिन भी पति पत्नी में इसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसी दौरान बच्चों के सामने ही पति ने पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दी."- योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय

'सख्त सजा दिलायी जाएगी': एसपी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद पति ने अवैध संबंध के कारण अपनी ही पत्नी की गोली मार कर हत्या की बात को स्वीकार किया है. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि आरोपी को स्पीड ट्रायल के तहत कड़ी से कड़ी सजा दिलाया जायेगी. उसने बच्चों के सामने ही उनकी मां को मार डाला.

यह भी पढ़ें: सुपौल में एसएसबी जवान के बुजुर्ग पिता की लाठी से पीट पीटकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details