बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Snake Bite In Begusarai : बेगूसराय में सांप काटने से बच्ची की मौत, झाड़-फूंक कराने ले गए थे परिजन, अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत - ETV BHARAT BIHAR

Girl died due to snakebite in Begusarai: बेगूसराय में एक 11 वर्षीय बच्ची को सांप ने कांट लिया. इसके बाद परिजन उसे झाड़ फूंक कराने ले गए, लेकिन स्थिति बिगड़ने के बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 2, 2023, 3:54 PM IST

Updated : Nov 2, 2023, 4:18 PM IST

बेगूसराय: बिहार में हर साल कई जानें झाड़ फूंक के चक्कर में चली जाती है. लेकिन इसके बावजूद लोग जागरूक होने का नाम नहीं ले रहे है. ताजा मामला बेगूसराय जिले से सामने आ रहा है. जहां झाड़ फूंक के चक्कर में एक बार 11 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. घटना बीरपुर थाना क्षेत्र के शहुरी गांव की है. मृत बच्ची की पहचान सहुरी निवासी अजय तांती की पुत्री राजनंदनी के रूप में की गई है.

बेगूसराय में सांप काटने से बच्ची की मौत : मृतक के पिता अजय तांती ने बताया की बीते शाम राजनंदनी को जब बिस्तर पर सोई हुई थी. तभी उसे जहरीले सांप ने डंस लिया. घटना के बाद वो लोग बच्ची को लेकर पड़ोस में रहने वाले एक झाड़ फूंक करने वाले एक शख्स के पास ले गए. जहां उक्त व्यक्ति करीब 15 मिनट तक बच्ची का झाड़ फूंक करता रहा. पंद्रह मिनट बाद झाड़ फूंक करने वाले भगत ने बताया कि सांप का विष शरीर में फैल गया है. वहीं, अपनी बच्ची की तबीयत बिगड़ते देख उन लोगों द्वारा बच्ची को सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

"बेटी को सोते वक्त सांप ने डस लिया था. हम लोग बगल में रहने वाले एक शख्स के पास उसे लेकर गए थे. वह झाड़ फूंक के सहारे लोगों को ठीक करता था. लेकिन 15 मिनट इलाज करने के बाद उसने विष को शरीर में फैलने की बात कहकर बच्ची ले जाने को कहा. हम जब बच्ची को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया." - अजय तांती, मृतका के पिता

इसे भी पढ़े- Supaul News: गजब.. अब सदर अस्पताल में भी झाड़-फूंक से हो रहा सांप काटे का इलाज, जानिए क्या है मामला

Last Updated : Nov 2, 2023, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details