डॉक्टर दंपती को जान से मारने की धमकी मिली बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय बेखौफ अपराधियों के ने एक डॉक्टर दंपती से 10 लाख की रंगदारी की मांग की गई है. वही रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है. अपराधियों की इस धमकी से डॉक्टर और उनका पूरा परिवार पल-पल डर के साये मे जी रहा है. इस मामले में डॉक्टर ने जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर परिवार सहित आत्महत्या करने या फिर अन्य जगह पलायन करने की बात कही है. डॉक्टर ने कहा कि डर के साये में इस तरह से जी रहे हैं कि अपने बच्चों को स्कूल ना भेज अपने साथ क्लिनिक में रखते हैं.
पढ़ें-Patna Crime News: 1 करोड़ की रंगदारी और गार्ड को गोली मारने के मामले में एक्शन, हथियार के साथ 2 बदमाश गिरफ्तार
डॉक्टर से 10 लाख की मांग: इस मामले मे सदर अस्पताल मे चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में तैनात डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि पिछले डेढ़ वर्ष से वह काफी परेशान और डरे सहमे चल रहे हैं. इलाके के सौरभ-गौरभ गैंग और उनके गुर्गे उन्हें लगातार रंगदारी के लिए परेशान कर रहे हैं. उन्होंने टाउन थाना में दी गई अपनी शिकायत में बताया कि उनसे दस लाख की रंगदारी मांग रहे हैं. मामला नगर थाना क्षेत्र का है. सदर अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक कृष्ण कुमार ने अपने पत्नी अपर्णा कुमारी के नाम से हेमरा चौक के पास जमीन खरीदी थी, जिसमें निजी अस्पताल बनवाने का काम पिछले साल से ही शुरू किया था.
"पिछले डेढ़ वर्ष से वह काफी परेशान और डरे सहमे चल रहे हैं. इलाके के सौरभ-गौरभ गैंग और उनके गुर्गे उन्हें लगातार रंगदारी के लिए परेशान कर रहे हैं. उन्होंने टाउन थाना में दी गई अपनी शिकायत में बताया कि उनसे दस लाख की रंगदारी मांग रहे हैं. डर के साये में इस तरह से जी रहे हैं कि अपने बच्चों को स्कूल ना भेज अपने साथ क्लिनिक में रखते हैं."-कृष्ण कुमार, डॉक्टर
दो बदमाशों की हुई थी गिरफ्तार: डॉक्टर ने बताया कि निर्माण की शुरुआत से ही कुख्यात अपराधी सौरभ-गौरव गैंग ने जमीन पर धावा बोल दिया और रंगदारी की मांग करने लगा, नहीं देने पर डॉक्टर दंपति परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए पिछले साल हवाई फायरिंग की थी. जिसमें वो बाल-बाल बच थे. इस मामले में कुछ लोगो की गिरफ्तारी भी हुई थी. एक बार फिर 3 जून को बदमाशों ने रंगदारी की मांग को लेकर धमकी देना शुरू कर दिया. नगर थाना में फिर मामला दर्ज कराया गया तो पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसके वाबजूद बदमाशों के द्वारा लगातार डाक्टर दंपति से रंगदारी की मांग के साथ जान मारने की धमकी दी जा रही है.
कार्रवाई नहीं होने पर सपरिवार आत्महत्या: डॉक्टर कृष्ण कुमार ने आगे बताया कि लगभग डेढ़ साल से अपराधियों के द्वारा मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है. मैं सही से काम नहीं कर पा रहा हूं, ना ही बच्चे को कोचिंग और स्कूल पढ़ने भेज रहा हूं. सभी बच्चे को क्लिनिक लेकर आता हूं, जहां भी जाता हूं साथ में रखता हूं. मौत के साए में जी रहा हूं कि कहीं मेरे बच्चे और परिवार के साथ कोई अप्रिय घटना ना हो जाए. डाक्टर और उसकी पत्नी ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई की जाए नहीं तो वो सपरिवार आत्महत्या कर लेंगे.
जमीन विवाद का है मामला: वहीं इस पूरे मामले में एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जिसमें 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. इन बदमाशों के विरुद्ध कड़ी से कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने बताया कि उनके नेतृत्व में रात में सौरभ और गौरव के घर पर छापेमारी की गई लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इन सभी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. अगर वह अपराधी सरेंडर नहीं करते हैं तो घर की कुर्की जब्ती की जाएगी. एक लैंड डिस्प्यूट है जिसमे उस जमीन पर डॉक्टर कृष्ण कुमार का भी क्लेम है.
"प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जिसमें 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. इन बदमाशों के विरुद्ध कड़ी से कार्रवाई की जा रही है. रात में सौरभ और गौरव के घर पर छापेमारी की गई लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इन सभी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है." - योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय