बेगूसराय :बिहार के बेगूसराय में संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति का शव खेत से बरामद किया गया है. इस मामले में परिजनों ने पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया है. परिजन निर्मम तरीके से हत्या कर शव को खेत में फेंकने की बात कह रहे हैं. घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के नौलागढ़ की है.
ये भी पढ़ें - Begusarai Crime: 'दहेज में पलंग नहीं दिया तो मार डाला', नवविवाहिता की मौत के बाद परिजन का आरोप
बेगूसराय में शव बरामद : मृतक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के नौलागढ़ के रहने वाले रामबालक पासवान के पुत्र अर्जुन पासवान (45 वर्ष) के रूप में की गई है. मृतक के पुत्र प्रशांत कुमार ने बताया कि, पिता घर से काम करने की बात कह कर निकले थे. जिसके बाद कल शाम लोगों ने उसके पिता का शव खेत मे फेंके होने की सूचना दी. उसने बताया कि उसके पिता की पीट-पीट कर हत्या की गयी है.