बेगूसराय: बिहार में अपराधियों पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में बेगूसराय पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे एक अपराधी को हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
लखमीनिया रेलवे स्टेशन के पास पकड़ाया:मिली जानकारी के अनुसार, जिले के बलिया थाना अन्तर्गत लखमीनिया रेलवे स्टेशन के पास अपराध की योजना बना रहे एक अपराधी के मनसूबे पर पानी फेर दिया. इस दौरान पुलिस ने अपराधी को एक देसी पिस्टल, एक खोखा, एक मोटरसाइकिल, एक मोबाईल एवं तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई:इस संबंध मे बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया की रात में गुप्त सूचना मिली थी कि बलिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत लखमीनिया रेलवे स्टेशन माल गोदाम के पास एक व्यक्ति हथियार के साथ किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में था.
पुलिस देख बाइक छोड़कर भागने लगा:उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर बलिया थाना की गश्ती गाड़ी जैसे ही लखमीनिया स्टेशन स्थित माल गोदाम के पास पहुंची तो अपराधी अपनी बाइक छोड़कर भागने लगे. तभी गश्ती पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए भगतपुर थाना निवासी अपराधी आदित्य कुमार को पकड़ा गया.
"अपराध की योजना बनाते हुए आदित्य कुमार नाम के अपराधी को पकड़ा गया है. वह भगतपुर थाना का रहने वाला है. वह देर रात पुलिस को देखकर भाग रहा था. तभी कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया. इस दौरान उसके पास से एक देसी पिस्टल, एक खोखा, एक मोबाइल, जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद किया गया."- योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय
अपराधियों की जानकारी देने पर मिलेंगे पैसे: बता दें कि इन दिनों अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर बेगूसराय पुलिस पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. एसपी द्वारा अपराधियों की जानकारी देने वालों को इनाम देने का भी फैसला लिया गया है. जिला के टॉप 34 फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए 21 लाख रुपये की पुरस्कार राशि घोषित की गई है.
इसे भी पढ़े- 50 हजार का इनामी कुख्यात लुस्की गिरफ्तार, पुलिस को चकमा देने के लिए डेढ़ साल से दिल्ली में कर रहा था मजदूरी