बेगूसराय: माकपा नेता अंजनी कुमार सिंह ने 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रखण्ड मुख्यालय मटिहानी में धरना प्रदर्शन किया है. उनका कहना है कि मटिहानी प्रखंड में 15 साल बीत जाने के बाद भी कटाव पीड़ित सैकड़ों परिवारों को पुनर्वासित नहीं किया गया है. माकपा का कहना है कि अधिकारी सिर्फ आश्वासन देकर लोगों को आंख बंद करने की काम कर रहे हैं, जो होने नहीं देंगे.
इसे भी पढ़ें:अक्षरा सिंह का भोजपुरी होली सॉन्ग 'सखी के मरदा उरवलस गरदा' यूट्यूब पर हो रहा Viral
कई बार दे चुके हैं धरना
अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि वे लोग 12 से अधिक बार कटावपीड़ित के साथ धरना दे चुके हैं. लेकिन अब तक भूमि अधिग्रहण की बात कह अधिकारी उन्हें टाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो पुनर्वास के सवाल पर अधिकारी के साथ आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी.
पीड़ित परिवार ने किया प्रदर्शन. ये भी पढ़ें:बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.63 लाख के पार, अब तक 1554 लोगों की मौत
कई मांगों को लेकर धरना
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वकील राम ने की. वहीं संचालन रामविलास सिंह ने किया. इनकी मुख्य मांगे थी कि कटाव पीड़ित को पुनर्वासित करने, वासगीत को पर्चा देने, पशु शेड निर्माण में हो रहे धांधली पर रोक लगाने, बिजली मीटर को ठीक कराने, मुख्यमंत्री कन्या योजना का लाभ देने सहित कुल 11 सूत्री मांगों को लेकर माकपा ने धरना दिया है.