बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में लड़की को भगा ले गया लड़का, तो परिजनों ने लड़की के घर पर की जमकर तोड़फोड़ - copule fight in love affair

प्रेम प्रसंग में मारपीट और एनएच जाम करने की बड़ी खबर आ (fight in love affair In Begusarai )रही है. मामले में पहले लड़का और लड़की घरवालों की मर्जी के विरुद्ध फरार हो जाते हैं. गुस्साये लड़की के परिजन लड़का के घर पर हमला कर देते हैं. जमकर उत्पात मचाते हैं. इतना ही उनके पड़ोसियों के घर को भी नुकसान पहुंचाते हैं. इसके बाद नाराज लड़के वाले एनएच 31 को जाम कर हंगामा करने लगे. पढ़िये क्या है पूरा मामला.

हंगामा
हंगामा

By

Published : Oct 20, 2022, 3:45 PM IST

Updated : Oct 20, 2022, 4:50 PM IST

बेगूसराय:बेगूसराय में प्रेम प्रसंग में लड़का और लड़की के भाग जाने के बाद दोनों ने घरवालों ने जमकर हो हंगामा (fight in love affair In Begusarai ) मचाया. मारपीट के बाद गुरुवार काे सड़क जाम कर दिया. एनएच 31 को अंग्रेजी ढाला के समीप जाम कर ( NH Jam In Begusarai) हंगामा मचाया. जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगाम कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया पर वे लोग मानने को तैयार नहीं थे. जाम लगने से एनएच के दोनों किनारे गाड़ियों की लंबी लंबी कतारें लग गयी. इस दौरान आम राहगीर परेशान रहे.

इसे भी पढ़ेंः बेगूसराय के कुख्यात लालबाबू साहनी को STF ने दिल्ली में दबोचा, 50 हजार का था इनाम

क्या है मामलाः 18 अक्टूबर को रिफाइनरी सहायक थाना क्षेत्र के केशाबे वार्ड नंबर 5 दास टोला के रहने वाले अशोक महतो के पुत्र बलराम कुमार ने प्रेम प्रसंग में पास की गांव की लड़की को लेकर फरार (boy girl left home in love affair) हो गया. लड़की के परिजनों ने इस बात की सूचना रिफाइनरी सहायक थाना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने लड़का पक्ष के 4 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. उनसे पूछताछ के बाद भी लड़की और लड़का का कोई अता पता नहीं चल पा रहा था. जिसके बाद गुस्साये लड़की के परिजनों ने लड़का के घर पर हमला बोल दिया. इस दौरान मारपीट तोड़फोड़ की. लड़के के आस पड़ोस के घर काे भी नुकसान पहुंचाया गया. घटना रिफाइनरी सहायक थाना क्षेत्र के केसावे गावं के वार्ड नंबर 5 दास टोला की है.

इसे भी पढ़ेंः करंट की चपेट मे आने से युवक की मौत, परिजनों में मचा हाहाकार

लूटपाट का आरोपः मारपीट की घटना के विरोध में लड़के के परिजनों ने गुरुवार काे जान माल की सुरक्षा, तोड़फोड़ में क्षति हुए सामान के मुआवाज और हिरासत में लिए गए चार लोगों की रिहाई की मांग को लेकर अंग्रेजी ढाला के समीप एनएच 31को जाम कर दिया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही थी पर वे लोग मानने को तैयार नहीं थे. लड़का के परिजनों ने आरोप लगाया कि लड़की के परिजनों ने मारपीट के साथ लूटपाट भी की थी. घर में रखे सोने के जेवरात लूट लिये. महिलाओं के साथ भी मारपीट की थी.

Last Updated : Oct 20, 2022, 4:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details