बेगूसराय/नवादा : झारखंड में महागठबंधन के बहुमत के बाद राज्य के बेगूसराय और नवादा जिले में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. इस खुशी में कार्यकर्ताओं ने रंग- गुलाल से होली खेलने के साथ जमकर आतिशबाजी भी की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह अभी झांकी है, बिहार अभी बांकी है.
इस खुशी के दौरान बेगूसराय में कार्यकर्ताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपनी ताकत साबित कर दी है. साथ ही उनलोगों ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की जुमलेबाज सरकार है. जिसका परिणाम दिख रहा है.
बेगूसराय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशियां
नवादा जिले में भी कांग्रेस के नगर अध्यक्ष नदीम हयात के नेतृत्व में कांग्रेस कर्यकर्ताओं ने काफी खुशियां मनाई. साथ हीं खुशी का इजहार करते हुए मिठाइयां बांटे और कार्यालय में जमकर पटाखे छोड़े.
नवादा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न मोदी सरकार को जनता ने सिरे से नकारा- नदीम हयात
इस मौके पर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष नदीम हयात ने अपने जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया. उन्होंने झारखंड में महागठबंधन की जीत पर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि झारखंड की जीत ने यह साबित कर दिया है कि केंद्र की मोदी सरकार के एनआरसी और सीएए को जनता ने सिरे से नकार दिया है.