बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार कांग्रेस प्रभारी के सामने ही प्रदेश अध्यक्ष के साथ धक्का-मुक्की, पुलिस ने बचाया

कांग्रेस में अंतर्कलह का परिणाम आज बेगूसराय में देखने को मिला, जहां बिहार प्रभारी भक्त चरण दास के सामने ही प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के साथ धक्का मुक्की की गई.

Begusarai News
Begusarai News

By

Published : Feb 20, 2021, 6:35 PM IST

Updated : Feb 20, 2021, 9:57 PM IST

बेगूसराय:कांग्रेस का अंतर्कलह आज खुलकर सामने आ गया. बिहार प्रभारी भक्त चरण दास के सामने ही प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के साथ मुक्का मुक्की और धक्का मुक्की की नौबत बन गयी. इस दौरान जैसे तैसे सुरक्षा बलों ने मदन मोहन झा को गाड़ी में बैठाकर उन्हें विदा किया.

यह भी पढ़ें- अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में क्रूड ऑयल की बढ़ी कीमतों से पेट्रोल-डीजल महंगा: सुशील मोदी

कांग्रेस का अंतर्कलह आया सामने

इस दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने टिकट चोर मदन मोहन झा वापस जाओ और मुर्दाबाद के नारे लगाये. यह स्थिति उनके गाड़ी के सामने भी चलता रहा. जब तक उनकी गाड़ी आगे नहीं बढ गई. कार्यकर्ताओं का आक्रोश मदन मोहन झा के द्वारा टिकट बंटवारे में पैसे के लेनदेन और उनकी परिक्रमा करने वालों पर खास मेहरबानी को लेकर था.
देखें वीडियो.

प्रदेश अध्यक्ष से धक्का मुक्की
आज कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी किसान सत्याग्रह यात्रा के लिए बेगूसराय पहुंचे थे. इसी दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने जीरो माइल स्थित दिनकर जी की प्रतिमा के समक्ष मदन मोहन झा का विरोध किया.

कॉग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर किया हंगामा
बेगूसराय में कांग्रेस के द्वारा किसान सत्याग्रह यात्रा निकाली गई. इस कार्यक्रम में बिहार के कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास शामिल हुए. पर यात्रा की शुरुआत में ही दिनकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के वक्त ही कार्यकर्ताओं ने मदन मोहन झा को देखकर हंगामा किया.और भड़क गए और फिर स्थिति धक्का-मुक्की तक पहुंच गई.

सुरक्षा घेरे में मदन मोहन झा को निकलना पड़ा
हंगामे और धक्का मुक्की की वजह से सुरक्षा घेरे में मदन मोहन झा को वापस वहां से निकलना पड़ा. कार्यकर्ताओं का कहना था कि पिछले विधानसभा चुनाव में अगर कर्मठ कार्यकर्ताओं को टिकट दिया जाता तो आज कांग्रेस की स्थिति बेगूसराय में इतनी खराब नहीं होती.

पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप
मदन मोहन झा के द्वारा पैसे के लेनदेन और उनके आगे पीछे परिक्रमा करने लोग वालों को टिकट देने का आरोप कार्यकर्ता लगा रहे थे. कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर ऐसी ही स्थिति बनी रही तो कांग्रेस को मुखाग्नि देने वाला भी कोई नहीं बचेगा. इस घटना से काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही.

बिहार प्रभारी का बयान
वही इस संबंध में पूछे जाने पर भक्त चरण दास ने कहा कि कार्यकर्ताओं की नाराजगी टिकट बंटवारे को लेकर है, जो सीटें गठबंधन में चली गईं थीं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे कार्यकर्ताओं से वो बात करेंगे.

कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि कार्यकर्ता अब शीर्ष नेताओं की मनमानी को मानने को तैयार नहीं है. और इसके खिलाफ आवाज बुलंद करने लगे हैं. जिसका परिणाम बेगूसराय में देखने को मिला.

Last Updated : Feb 20, 2021, 9:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details