बेगूसराय: जिले में गुरुवार को कांग्रेस की ओर से प्रतिरोध मार्च निकाला गया. इस प्रतिरोध मार्च का उद्देश्य सीएए और एनआरसी का विरोध करना था. इस दौरान कांग्रेस के सदस्यों ने इस कानून को काला कानून करार दिया. वहीं, मोदी को तानाशाह बताया. यह प्रतिरोध मार्च कांग्रेस भवन से शुरू होकर ट्रैफिक चौक, कचहरी चौक और मुख्य बाजार होते हुए शहर के अलग-अलग हिस्सो में घूमा. वहीं, इस प्रतिरोध मार्च में बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल हुए.
सत्ता के नशे में चूर सरकार को दूसरे के कष्ट से कोई मतलब नहीं- विधायक अमिता भूषण - कांग्रेसियों
अमिता भूषण के नेतृत्व में प्रतिरोध मार्च निकाली गई. जहां पर एक बार फिर कांग्रेसियों ने अपना दमखम दिखाने की पूरी कोशिश की. वहीं, इस बहाने बीजेपी पर जम कर निशाना भी साधा.
'बीजेपी की सरकार सत्ता के नशे में चूर'
नगर विधायक अमिता भूषण ने कहा कि बीजेपी की सरकार सत्ता के नशे में चूर होकर आम लोगों के कष्ट को समझने का नाम नहीं ले रही है. उन्होंने कहा कि संख्या बल में अधिक होने का मतलब यह नहीं है कि आप आम लोगों की समस्या को ना सुने. उन्होंने कहा कि आप देख सकते हैं कि महिलाएं अपने बच्चों के साथ इस बिल के खिलाफ धरने पर बैठी हैं.
'लोगों को बांटने में जुटी सरकार'
विधायक ने कहा कि दूसरी बार बीजेपी की सरकार केंद्र में बैठी है पर ना तो बेरोजगारी की समस्या खत्म हुई है और न ही अपराध में कमी आई है. वहीं, उन्होंने कहा कि सिर्फ एनआरसी और सीएए के नाम पर सरकार लोगों को बांटने में जुटी है. बीजेपी की सरकार ने एक कल कारखाना लगाने का काम नहीं कर सकी.