बेगूसराय: जिले में रविवार को सड़क हादसे में एक छात्र की मौत हो गयी. छात्र की मौत से आक्रोशित कॉलेज के छात्रों ने एनएच 31 के पास टायर जलाकर घंटों तक हंगामा किया. इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने 40 से अधिक गाड़ियों के शीशे फोड़ डाले. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझाने की कोशिश की. लेकिन छात्र पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया.
बेकाबू वाहन ने मारा टक्कर
बताया जा रहा है कि बाघी निवासी जीडी कॉलेज का एनसीसी कैडेट विवेक कुमार रात में अपने साथी के साथ घर लौट रहा था. इसी दौरान बाइक सवारों को बाजार समिति के पास बेकाबू वाहन ने टक्कर मार दी. गंभीर रूप से घायल दोनों छात्रों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान विवेक कुमार की मौत हो गई.
10 छात्रों को हिरासत में लिया
सदर डीएसपी राजन कुमार सिन्हा बड़ी संख्या में पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर नगर थाना, मुफस्सिल थाना, लाखो ओपी, सिंघौल ओपी समेत कई थाने की पुलिस को तैनात किया गया. इस दौरान कुछ लोगों ने पत्रकारों के साथ भी मारपीट की. डीएसपी ने बताया कि इस घटना में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुये है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने 10 छात्रों को हिरासत में लिया है.
छात्रों ने आगजनी कर विरोध प्रदेर्शन किया वाहनों को किया क्षतिग्रस्त
छात्र के मौत की जानकारी मिलते ही कॉलेज के छात्र उग्र हो गए. छात्रों ने ज्ञान भारती के पास सड़क पर टायर जलाकर यातायात ठप कर दिया. इसके बाद पावर हाउस चौक से लेकर हर हर महादेव चौक तक सड़क जाम में फंसे दर्जनों वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इसमें कई वाहन चालकों को भी चोटें आई है. वहीं, पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजा.