बेगूसराय :जिले में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद उस समय खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया जब एक पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष के लोगों पर जानलेवा हमला किया गया. आरोप के मुताबिक इस दौरान एक पक्ष की तरफ से लाठी-डंडे और धारदार हथियार से लैस होकर हमला किया गया है, जिसमें एक ही परिवार के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के गोदर गामा गांव की है.
बेगूसराय : जमीन विवाद में मारपीट, महिला समेत कई लोग घायल - धारदार हथियार से हमला
पुलिस का कहना है कि जमीन विवाद में राम प्रकाश राय और उनके परिवार के सदस्यों ने उमाशंकर राय और उनके परिवार के लोगों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है.
लोगों पर जानलेवा हमला
जानकारी के मुताबिक गोदर गामा गांव के रहने वाले उमा शंकर राय और राम प्रकाश राय जो आपस में गोतिया हैं. इनके बीच काफी समय से जमीन विवाद चला आ रहा है. इसी सिलसिले में बुधवार को राम प्रकाश राय और उनके पुत्रों ने उमाशंकर राय और उनके परिवार के लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना में उमा शंकर राय उनकी पत्नी और उनकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई, जिनका इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.
पुरानी रंजिश में मारपीट
इस घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि जमीनी विवाद में यह घटना घटी है, जिसमें राम प्रकाश राय और उनके परिवार के सदस्यों ने उमाशंकर राय और उनके परिवार के लोगों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल इस घटना में उमाशंकर राय की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं दोनों पक्ष के बीच तनाव बरकरार है.