बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में बिरनी के काटने से बच्चे की मौत, खेलने के दौरान बच्चों ने छत्ते में मारा था ढेला - Birni bite in Begusarai

बेगूसराय में बिरनी के काटने की घटना (Birni bite in Begusarai) सामने आई है. मामला खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के मेघोल गांव का है. जहां बिरनी के डंक से एक बच्चे की मौत हो गई है.

बच्चे की बिरनी के काटने से मौत
बच्चे की बिरनी के काटने से मौत

By

Published : Nov 3, 2022, 12:04 PM IST

Updated : Nov 3, 2022, 9:16 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में बिरनी के काटने से बच्चे की मौत(Child dies due to Birni bite) हो गई है. एक बच्चे के द्वारा खेल-खेल में बिरनी के छत्ते में ढेला मारा गया. जिसके बाद भड़की बिरनी ने बाहर निकल कर बच्चों को अपना निशाना बनाया है. बिरनी के डंक से एक बच्चे की मौत हो गई है, एक की हालत गंभीर बनी हुई है और चार अन्य लोग घायल है. घटना खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के मेघोल गांव की है.

पढ़ें-जहानाबाद: विषैली बिरनी के काटने से 50 साल की अधेड़ महिला की मौत


बिरनी ने ली 4 वर्षीय बच्चे की जान: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बिरनी के काटने से एक 4 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. एक बच्चा समेत चार लोग घायल हैं, जिनका विभिन्न जगहों पर इलाज चल रहा है. घटना खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के मेघोल गांव की है. मृतक बच्चे की पहचान दिनकर कुमार के पुत्र नमन कुमार के रूप में की गई है. वहीं घायलों में प्रिंस कुमार, दिनकर कुमार और नवनीत कुमार शामिल है.

5 वर्षीय बच्चे की हालत गंभीर: घायल बच्चों में 5 वर्षीय नवनीत कुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसे जिले के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. इस संबंध में परिजन माधव कुमार और मुकेश कुमार ने बताया कि बुधवार की शाम सभी लोग खेत में पटवन करने गए थे. उसी दौरान किसी बच्चे ने बिरनी के छत्ते पर ढेला मार दिया जिससे यह हादसा हुआ.

"बुधवार की शाम सभी लोग खेत में पटवन करने गए थे. उसी दौरान किसी बच्चे ने बिरनी के छत्ते पर ढेला मार दिया. जिससे नाराज हुई बिरनी ने छत्ते से निकल कर बच्चों पर हमला कर दिया. हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई है और अन्य बच्चे घायल हैं."-माधव कुमार,परिजन

पढ़ें-कैमूर में बच्चे की मौत के बाद परिजनों का फूटा गुस्सा, 4 दिन पहले लगा था BCG का टीका

Last Updated : Nov 3, 2022, 9:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details