बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में बिरनी के काटने से बच्चे की मौत(Child dies due to Birni bite) हो गई है. एक बच्चे के द्वारा खेल-खेल में बिरनी के छत्ते में ढेला मारा गया. जिसके बाद भड़की बिरनी ने बाहर निकल कर बच्चों को अपना निशाना बनाया है. बिरनी के डंक से एक बच्चे की मौत हो गई है, एक की हालत गंभीर बनी हुई है और चार अन्य लोग घायल है. घटना खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के मेघोल गांव की है.
पढ़ें-जहानाबाद: विषैली बिरनी के काटने से 50 साल की अधेड़ महिला की मौत
बिरनी ने ली 4 वर्षीय बच्चे की जान: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बिरनी के काटने से एक 4 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. एक बच्चा समेत चार लोग घायल हैं, जिनका विभिन्न जगहों पर इलाज चल रहा है. घटना खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के मेघोल गांव की है. मृतक बच्चे की पहचान दिनकर कुमार के पुत्र नमन कुमार के रूप में की गई है. वहीं घायलों में प्रिंस कुमार, दिनकर कुमार और नवनीत कुमार शामिल है.