बेगूसराय:साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र गंगा नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि बच्चा मंगलवार की सुबह एक छोटी बच्ची के साथ महारानी स्थान के नीचे गंगा नदी के बीचो-बीच बना पुलिया पर खेल रहा था. खेलते समय बच्चे ने अपना पैर पानी में धोने का प्रयास किया. इसी कड़ी में बच्चे का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी के बीच चला गया. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.
बेगूसराय: गंगा नदी में डूबने से 3 वर्षीय बच्चे की मौत, मुआवजे का दिया गया आश्वासन - रामप्रवेश महतो
नेपाल के तराई में हुए भीषण बारिश के बाद सीमांचल की नदियां उफान पर हैं. गंगा, कोसी और महानंदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. जिसकी वजह से सन्हा पूर्वी में गंगा नदी में डूबने से मासूम बच्चे की मौत हो गई.
डूबने से बच्चे की मौत
साथ खेल रही बच्ची ने घर आकर परिजनों को घटना की सूचना दी. जिसके बाद आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों की ओर से नाव के सहारे खोजबीन शुरू की गई. तकरीबन 3 घंटे की खोजबीन के बाद शव को गंगा नदी से बाहर निकाला जा सका. इस दौरान गंगा तट पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा रही. मृतक की पहचान के सनहा पूर्वी पंचायत के वार्ड 1 निवासी बुधन साह के 3 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रुप में हुई है. वहीं, इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मुआवजे का दिया गया आश्वासन
परिजनों की ओर से घटना की सूचना साहेबपुरकमाल थाना को दी गई. सूचना के बाद घटनास्थल पर एसआई राजीव कुमार, सीआई साहेबपुरकमाल, थानाध्यक्ष सुदीन राम एसआई दिवाकर सिंह ने शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. मौके पर पहुंचे अधिकारी ने पीड़ित परिवार को आपदा प्रबंधक से उचित मुआवजा दिलवाने की भी बात कही. वहीं, पंचायत समिति सदस्य रामप्रवेश महतो की ओर से भी आपदा प्रबंधक से जल्द ही राशि उपलब्ध कराने की मांग की गई.