बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय : चौकीदार संघ के जिलाध्यक्ष की सड़क हादसे में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - चौकीदार मौत मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग

बेगूसराय में सड़क हादसे (Road Accident In Begusarai) के दौरान हुई चौकीदार की मौत को परिवार वाले हत्या मान रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि शराब माफिया द्वारा साजिश कर चौकीदार भीम पासवान की हत्या की गई है. पढ़ें पूरी खबर...

चौकीदार की सड़क हादसे में मौत
चौकीदार की सड़क हादसे में मौत

By

Published : Apr 2, 2022, 1:20 PM IST

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में सड़क हादसे के दौरान बीती रात एक चौकीदार की मौत हो गई. जिस को लेकर अब चौकीदार संघ और परिजनों (Demand high Level Inquiry In Chowkidar Death Case) ने साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया है. सड़क हादसे में हुई इस मौत पर सस्पेंस बना हुआ है. चौकीदार और दफादार संघ के लोगों ने डीएम और एसपी को आवेदन देकर पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच करने की मांग की है.

यह भी पढ़ें:जमुई में मैजिक वाहन की पेड़ से जोरदार टक्कर, दो लोगों की मौत

साजिश के तहत हत्या का आरोपःचौकीदार संघ का आरोप है कि जिस तरीके से चौकीदार भीम पासवान (Choukidar Bhim Paswan) का शव एसएच 55 पर मिला है. उसका पूरा सिर कुचला हुआ है, लेकिन बगल में पड़ी बाइक मामूली छतिग्रस्त है और मोबाइल सही सलामत है. ऐसे में ये साफ प्रतित हो रहा है कि भीम पासवान की साजिश के तहत हत्या कर शव को वाहन से कुचल दिया गया. संघ ने इस प्रकरण की पूरी निष्पक्षता से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है, ताकि अपराधियों की गिरफ्तारी हो सके.

संघ ने की मुआवजा की मांगः बताया जाता है कि मृत चौकीदार शकरवासा पंचायत में कार्यरत थे और वो चौकीदार दफादार संघ के जिला अध्यक्ष भी थे. परिजनों का आरोप है कि शराब माफिया और अपराधियों द्वारा साजिश कर चौकीदार भीम पासवान की हत्या की गई है. संघ ने मृतक परिवार को 20 लाख रुपए मुआवजा, आश्रितों को सरकारी नौकरी और बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने की मांग जिला प्रशासन से की है.

निमंत्रण में नावकोठी जा रहे थे चौकीदारःबताते चलें कि चेरिया बरियारपुर थाना (Cheria Bariarpur Police Station) में कार्यरत शकरवासा निवासी चौकीदार भीम पासवान शुक्रवार की रात निमंत्रण में नावकोठी जा रहे थे. इसी दौरान मंझौल थाना कॉलेज के निकट ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और आगे की जांच में जुटी है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details