बेगूसराय: जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सोमवार को अधिकारियों, कर्मचारियों और नए मतदाताओं ने लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी के लिए सतर्क, सुरक्षित और जागरूकता की शपथ ली. मौके पर विभिन्न क्षेत्र के रहने वाले पहली बार मतदाता बने युवा और युवतियों के बीच डीएम समेत तमाम अधिकारियों ने मतदाता पहचान पत्र का वितरण किया.
बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को वर्ष 2011 से पूरे देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है. वर्ष 1950 में 25 जनवरी को ही आयोग की स्थापना की गई थी. इस वर्ष, भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना के शानदार 70 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में तीन दिन तक समारोह आयोजित किए गए.