बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय (Murder In Begusarai) में शनिवार को अपराधियों ने ई-रिक्शा चार्चिंग प्वाइंट के संचालक की गोली मारकर हत्या (E-rickshaw charging point operator shot dead) कर दी थी. इस हत्या का लाइव वीडियो सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि एक बाइक पर सवार दो अपराधी ई-रिक्शा चार्जिंग पॉइंट पर पहुंचता है और ई-रिक्शा चार्जिंग के संचालक को गोली मारकर हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो जाता है.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय में शराब पीने से मना करने पर दुकानदार को दिनदहाड़े मारी गोली
शराब पीने से मना करने पर गोली मारकर हत्या: पूरा मामला शनिवार का है. जहां नगर थाना क्षेत्र के भीड़-भाड़ वाले इलाके में स्थित महिला कॉलेज के समीप अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर छोटन साह को घायल कर दिया था. आनन-फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई. इस मामले में नगर थाने की पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि, दूसरा आरोपी अभी भी पुलिस के पकड़ से बाहर है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: परिजनों ने आरोप लगाया था कि उस पॉइंट पर शराब पीने के लिए वो अक्सर आता था. शनिवार के दिन भी शराब पीने के लिए बदमाश आये थे. लेकिन छोटन साह ने उसे शराब पीने से मना कर दिया. इसी से नाराज होकर अपराधियों ने उसे गोली मार कर घायल कर दिया. गोली मारे जाने से पहले अपराधियों ने माचिस की मांग की. जिसके बाद पीड़ित माचिस लेकर जैसे ही वापस आया वैसे है अपराधियों ने छोटन शाह को गोली मार दी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां आज उसकी मौत हो गई. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढे़ं-बेगूसरायः शराब पार्टी के बाद युवक को गोली मारकर किया जख्मी, 2 गिरफ्तार