बेगूसराय:जीरोमाइल थाना क्षेत्र के पपरौर स्थित विनय शोरूममें अचानक आग लग गई. आग लगने से काफी देर तक शोरूम में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. गनीमत रही कि आग शोरूम के पहले फ्लोर पर लगी. इसमें ग्राउंड फ्लोर पर रखी चारपहिया गाड़ियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
इसे भी पढ़ें:कैमूर: TVS शोरूम में लगी आग, एक व्यक्ति का फंदे से लटकता हुआ शव बरामद
शोरूम में लगी आग
अगलगी की घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शोरूम को बंद कर सभी स्टाफ अपने-अपने घर चले गए थे. तभी अचानक स्थानीय लोगों ने शोरूम से धुआं निकलते देखा. इसकी सूचना शोरूम के मालिक को दी गई. मालिक ने इसकी सूचना बरौनी थाने को दी.