बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: कार शोरूम में लगी आग, लगभग 20 लाख रुपये का हुआ नुकसान - विनय शोरूम में लगी आग

पपरौर स्थित विनय शोरूम में आग लगने से लगभग 20 लाख रुपये नुकसान हुआ है. शोरूम के स्टाफ का कहना है कि आग शॉर्ट-सर्किट के कारण लगी.

विनय शोरूम में लगी आग
विनय शोरूम में लगी आग

By

Published : Apr 2, 2021, 9:07 AM IST

Updated : Apr 2, 2021, 10:16 AM IST

बेगूसराय:जीरोमाइल थाना क्षेत्र के पपरौर स्थित विनय शोरूममें अचानक आग लग गई. आग लगने से काफी देर तक शोरूम में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. गनीमत रही कि आग शोरूम के पहले फ्लोर पर लगी. इसमें ग्राउंड फ्लोर पर रखी चारपहिया गाड़ियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

इसे भी पढ़ें:कैमूर: TVS शोरूम में लगी आग, एक व्यक्ति का फंदे से लटकता हुआ शव बरामद

शोरूम में लगी आग
अगलगी की घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शोरूम को बंद कर सभी स्टाफ अपने-अपने घर चले गए थे. तभी अचानक स्थानीय लोगों ने शोरूम से धुआं निकलते देखा. इसकी सूचना शोरूम के मालिक को दी गई. मालिक ने इसकी सूचना बरौनी थाने को दी.

विनय शोरूम में लगी आग.

मौके पर बरौनी और जीरोमाइल थाने की पुलिस ने पहुंचकर इसकी सूचना दमकल को दी. घटनास्थल पर दो दमकल की गाड़ियों ने पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें:नालंदा में इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

20 लाख रुपये से अधिक का नुकसान
विनय शोरूम के स्टाफ का कहना है कि अचानक शॉर्ट-सर्किट के कारण शोरूम में आग लग गई है. इस अगलगी में तकरीबन 20 लाख रुपये से का अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गयी. इस घटना के कारण काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा.

Last Updated : Apr 2, 2021, 10:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details