बेगूसराय: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एसएच 55 पर एक पोल से टकराने के बाद कार में आग लग गई. कार धूं-धूं कर जल गई, हालांकि स्थानीय लोगों ने कार सवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. फिलहाल आग से झुलसे ड्राइवर का इलाज जारी है.
खंभे से टकराने के बाद आग के गोले में तब्दील हुई कार, देखें VIDEO - begusarai
पोल से टकराने के बाद कार में बहुत तेजी से आग लग गई, हालांकि कार सवार सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. पूरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है.
पूरा मामला खम्हार कुंड ढाला के पास का है. जहां मंझौल से तेज गति से आ रही अल्टो कार पोल से टकरा गई. जिसके बाद कार में भीषण आग लग गयी. देखते ही देखते गाड़ी आग के गोले में तब्दील हो गयी. ग्रामीणों ने किसी तरह ड्राइवर को सुरक्षित बचा लिया.
प्रत्यदर्शी ने क्या बताया
स्थानीय लोगों की मानें तो कार की गति बहुत तेज थी. तभी ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया. जिसके बाद कार सड़क किनारे एक पोल से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में आग लग गई. एक स्थानीय युवक ने बताया कि ड्राइवर को कार से बाहर निकाल कर तुरंत एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया.