बिहार

bihar

ETV Bharat / state

20 साल की सजा काटकर लौटते ही शख्स की बेरहमी से हत्या, ईंट पत्थर से कूच-कूच कर मार डाला - ईटीवी भारत न्यूज

बेगूसराय में जेल से बीस साल की सजा काट कर आए एक व्यक्ति की (Brutal Murder In Begusarai) बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक का नाम अजय पासवान बताया जा रहा है. जो जेल से कुछ ही दिन पहले बाहर आया था. अपराधियों ने उसे घर से किसी बहाने बाहर बुलाकर ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

ईंट पत्थर से कुचलकर एक व्यक्ति की हत्या
ईंट पत्थर से कुचलकर एक व्यक्ति की हत्या

By

Published : Oct 23, 2022, 4:50 PM IST

Updated : Oct 23, 2022, 5:52 PM IST

बेगूसराय:बिहार केबेगूसराय में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime In Begusarai) हैं. ताजा घटना में बेखौफ अपराधियों ने जेल से सजा काटकर बाहर आए एक व्यक्ति को घर से बुलाकर ईंट पत्थर से कूच-कूच कर हत्या कर दी. घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा की है. मृतक की पहचान पहसारा निवासी अजय पासवान के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि मृतक अजय पासवान भी पूर्व में अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति था और हत्या के एक मामले में सजा काट कर कुछ दिन पूर्व भी जेल से बाहर निकला था. हालांकि परिजनों ने अभी तक किसी पर प्रत्यक्ष आरोप नहीं लगाया है.

ये भी पढ़ें-पटना में सब्जी बिक्रेता की गला दबाकर हत्या, विरोध में लोगों का हंगामा

बेगूसराय में ईंट पत्थर से कूचकर हत्या :मिली जानकारी के अनुसारलोगों का कहना है कि अपराधियों ने पहले अजय पासवान को किसी बहाने से घर से बुलाया था और फिर उसकी ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या कर (Murder In Begusarai) दी. अनुमान लगाया जा रहा है कि पुरानी रंजिश की वजह से ही अजय पासवान की हत्या की गई है. इस संबंध में चौकीदार रामबृक्ष पासवान ने बताया कि अजय पासवान की अज्ञात लोगों के द्वारा हत्या कर दी गयी है.

'मृतक का नाम अजय पासवान है. जो हत्या के मामले में 20 साल की सजा काटकर हाल ही में जेल से बाहर आया था. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है. अब पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि अजय पासवान की हत्या क्यों और किस वजह से की गई.'- रामबृक्ष पासवान, चौकीदार

Last Updated : Oct 23, 2022, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details