बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Road Accident In Begusarai: तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को कुचला, एक शख्स की मौत - बेगूसराय में बोलेरो ने बाइक सवार को कुचला

बेगूसराय में सड़क हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को कुचल दिया. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है. घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.

बेगूसराय में सड़क हादसा
बेगूसराय में सड़क हादसा

By

Published : May 18, 2023, 8:12 AM IST

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. बताया जाता है कि दो व्यक्ति बाइक से बखरी थाना क्षेत्र के तुलसीपुर बारात जा रहा था. उसी क्रम में चेरिया बरियारपुर के पास तेज रफ्तार अज्ञात बोलेरो ने बाइक सवार दोनों युवक को कुचल दिया. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत नाजुक है. ये घटना घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के चेरिया बरियारपुर स्थित एसएच-55 की है.

ये भी पढ़ें:Begusarai News: RJD के वरिष्ठ नेता नगीना यादव की सड़क हादसे में मौत, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

बोलेरो ने बाइक सवार को कुचला: मृतक की पहचान कृष कुमार उर्फ भोला कुमार के रूप में हुई है, जो अपने घर मंसूरचक थाना क्षेत्र के समसा से बखरी थाना क्षेत्र के तुलसीपुर बारात जा रहा था. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बारात में शामिल होने जा रहा था युवक:इस मामले में मृतक के परिजन राज शेखर आजाद ने बताया कि मृतक भोला गांव के ही एक व्यक्ति की शादी में बारात जा रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौत हो गयीं है. उन्होंने बताया कि रात होने की वजह से बोलेरो चालक टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो गया. फिलहाल इस घटना के बाद से परिवार में मातम पसर गया है.

"भोला बखरी थाना क्षेत्र के तुलसीपुर बारात जा रहा था. दोनों बाइक से जा रहे थे. उसी दौरान चेरिया बरियारपुर स्थित एसएच-55 के पास एक अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया. हादसे में जहां भोला की मौत हो गई, वहीं पीछे बैठा शख्स घायल है"-राज शेखर आजाद, मृतक का परिजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details