बेगूसराय: चीन के हरकतों की वजह से देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. देशवासी चाइनीज समानों का विरोध कर रहे हैं. वहीं, सरकार ने देश और देशवासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चीन के 59 ऐप्स को बैन कर दिया है. सरकार के इस फैसले का बेगूसराय बीजेपी के जिला महामंत्री आशुतोष पोद्दार उर्फ हीरा ने स्वागत किया है.
चीन के 59 ऐप्स बैन होने पर बोले BJP नेता- मोदी सरकार ने किया डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक - 59 ऐप्स बैन
केंद्र सरकार की ओर से चीन के 59 ऐप्स बैन होने पर बीजेपी नेता आशुतोष पोद्दार ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने इसे डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक बताया. वहीं, उन्होंने लोगों से स्वदेशी अपनाने और पीएम के मुहिम से जुड़ने की अपील की.
बीजेपी के जिला महामंत्री आशुतोष पोद्दार ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने चीन पर डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक किया है. हम उनके इस फैसले का दिल से स्वागत करते हैं. भारत किसी की भी गीदड़ भभकी सहन नहीं करने वाला है. चीन जैसे मौका परस्त देशों को ये बात समझ लेना चाहिए. हमने उन्हें अपना बाजार दिया, जिससे उनकी अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा चलता है, लेकिन वही चीन पीठ पीछे वार करने से नही चूकता है.
पीएम के मुहिम से जुड़ने की अपील
इसके अलावे आशुतोष पोद्दार ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि देश की आर्थिक हालात को मजबूत करने के लिए स्वदेशी अपनाना होगा. हम सबों को प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर मुहिम से जुड़ना होगा. लोकल से वोकल होना होगा. साथ ही उन्होंने लोगों से चाइनीज सामानों का बहिष्कार करने की अपील की.