बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रंगे हाथ पकड़ा गया बाइक चोर, लोगों ने जमकर कर दी पिटाई - Begusarai crime news

ज्ञान भारती स्कूल के पास स्थित जी.एस मोटर से बाईक चोरी करते पकड़ा गया चोर. आरोपी के मुताबिक उसका एक खास दोस्त उसे ब्लैकमेल कर चोरी करने के लिए मजबूर करता था.

बेगूसराय में चोरी करते पकड़ा गया बाईक चोर

By

Published : Aug 13, 2019, 11:24 PM IST

बेगूसराय: जिले में इन दिनों चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हुआ है. पुलिस को भी कोई खास कामयाबी नही मिल पा रही थी. इसी कड़ी में आज लोगों ने एक बाइक चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी.

बाईक चोर आरोपी

लोगों ने कर दी पिटाई
आरोपी युवक बिहटा का रहने वाला सुमित कुमार बताया जा रहा है. वह ज्ञान भारती स्कूल के पास स्थित जी.एस मोटर से बाईक चोरी कर रहा था. पकड़े जाने के बाद लोगों ने पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. उसने बताया कि लखीसराय में रहने वाला उसका एक खास दोस्त उसे ब्लैकमेल कर चोरी करने के लिए मजबूर करता था.

दरअसल, सुमित और उसकी प्रेमिका लखीसराय में कभी अपने इसी दोस्त के रूम में मिले थे. जिसका फायदा उठाकर उसका दोस्त उसे ब्लैकमेल किया करता था, क्योंकि उसका दोस्त उसके सारे राज जानता था.

चोरी करते पकड़ा गया बाईक चोर

तीन बाईक के मिले 12500 रुपये

आरोपी के मुताबिक उसने अब तक तीन बाइक की चोरी की है. जिसके लिए उसके दोस्त ने उसे महज 12500 रुपये दिए हैं. फिलहाल पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details