बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय : सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल - बेगूसराय में बाइक सवार की मौत

एक बाइक पर सवार दो युवक बरौनी से बेगूसराय आ रहे थे. बेगूसराय जीरोमाइल (accident on begusarai zeromile) ओपी क्षेत्र अंतर्गत पपरौर गांव स्थित एनएच 31 पर सड़क हादसे का शिकार हो गये. हादसे में एक युवक की मौत हो गयी वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

accident Begusarai
accident Begusarai

By

Published : Dec 25, 2022, 10:33 PM IST

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिले में सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत (bike rider died in begusarai) हो गई है. वहीं दुसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल का बेगूसराय सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना जीरोमाइल ओपी क्षेत्र अंतर्गत पपरौर गांव स्थित एनएच 31 की है. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया वार्ड संख्या 39 निवासी गणेश महतो के 19 वर्षीय पुत्र फंटूश कुमार उर्फ बलमा कुमार के रूप में की गयी.

इसे भी पढ़ेंः बेगूसराय में ट्रक ने साइकिल सवार मजदूर को कुचला, लोगों ने NH31 को जामकर काटा बवाल

गश्ती के दौरान पुलिस को हादसे की जानकारी हुईः जख्मी की पहचान नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत महमदपुर निवासी पवन महतो के 16 वर्षीय पुत्र चिराग कुमार के रूप में की गयी. घटना के संबंध में जीरोमाइल में एएसआई के रूप में पदस्थापित शशि भूषण सिंह ने बताया कि शनिवार की रात गश्ती के दौरान दोनों युवक को हाईवे किनारे अचेत अवस्था में पड़ा हुआ देखा. जिसे फौरन इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां, एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया.

'शनिवार की रात गश्ती के दौरान दोनों युवक को हाईवे किनारे अचेत अवस्था में पड़ा हुआ देखा. जिसे फौरन इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां, एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया'- शशि भूषण कुमार, पुलिस पदाधिकारी

इसे भी पढ़ेंः बेगूसराय में मॉब लिंचिंग से बाल-बाल बचा हत्या का आरोपी, देखें LIVE VIDEO

परिजनों में चीख पुकार मचीः हादसे की सूचना पाकर उनके परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. परिजनों में चीख पुकार मच गयी. घरवालों की चीख पुकार सुनकर पुरे सदर अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया. बताया जाता है कि दोनों युवक बाइक से बरौनी से बेगूसराय आ रहे थे. तभी पपरौर गांव स्थित एनएच 31पर हादसे का शिकार हो गये. मौके पर एक युवक की मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.



ABOUT THE AUTHOR

...view details