बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में शराबबंदी को 3 साल पूरे: छात्रों ने पिया दूध, बोले- हमेशा रहेंगे शराब से दूर - latest news

एक अप्रैल 2016 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में अचानक शराब बंदी कानून लाकर इस पर बैन लगा दिया था. आज इसको तीन साल पूरे हो चुके हैं.

अल्कोहल बैन

By

Published : Apr 1, 2019, 8:04 PM IST

बेगूसराय: शराबबंदी के तीन साल पूरे होने के अवसर पर जिले में छात्रों को दूध पिलाकर भविष्य में शराब नहीं पीने की शपथ दिलायी गई. इस कार्यक्रम का आयोजन छात्र जदयू की ओर से किया गया. इस मौके पर छात्रों ने ये एक नारा दिया. उन्होंने कहा जो पियेगा दारू, उसे लगेगी झाड़ू.

एक अप्रैल 2016 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में अचानक शराब बंदी कानून लाकर इस पर बैन लगा दिया था. बेगूसराय में आज शराबबंदी के दिन कम उम्र के छात्रों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए उन्हें दूध पिलाकर ये शपथ दिलाई गई कि वो शराब नहीं पियेंगे.

शपथ लेते छात्र

लोगों में आकर्षण का केंद्र
इतना ही नहीं छात्रों को खुद के साथ साथ दूसरे लोगों को भी शराब नहीं पीने से रोकने की भी शपथ दिलाई गई. छात्र जदयू के आयोजित यह कार्यक्रम लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहा. छात्र जनता दल यूनाइटेड बेगूसराय के जिला अध्यक्ष गौरव कुमार राणा के मुताबिक उनका संघ लागातार पंचायत स्तर से लेकर घर-घर तक लोगों को जागरूक करने का काम करता है. इसका एक बेहतर परिणाम सामने आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details