बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसरायः बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास के दौरे को लेकर तैयारी शुरू - कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास

बिहार कांग्रेस प्रभारी बनाए जाने के बाद बेगूसराय का भक्त चरण दास का पहला दौरा है. जिसको लेकर कांग्रेसी काफी उत्साहित हैं.

बैठक
बैठक

By

Published : Feb 15, 2021, 5:29 AM IST

बेगूसराय: बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास का दौरा जिले में 20 फरवरी को तय है. जिसको लेकर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेस भवन में बैठक आयोजित की गयी. बैठक के दौरान कांग्रेस को मजबूत करने जिले के प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई. जिससे कांग्रेस प्रभारी के आने पर सत्ता धारी दल को घेरा जा सके.

निकाली जाएगी पद यात्रा
कांग्रेस की बैठक में तय किया गया कि भक्त चरण दास के पहली बार बेगूसराय आगमन पर उनका भव्य स्वागत अभिनंदन किया जाएगा और स्थानीय मुद्दों को लेकर पद यात्रा निकाली जाएगी. पदयात्रा हरहर महादेव चौक, मेन रोड और कैंटीन चौराहा होते कांग्रेस भवन तक जाएगी. जिसके बाद सभी प्रखंड अध्यक्ष के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ताओं के साथ बैठक होगी.

ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन मजबूत करने के लिए बिहार में काम करेगी कांग्रेस: मदन मोहन झा

ट्रैक्टर मार्च में होंगे शामिल

बैठक में निर्णय लिया गया कि राजेन्द्र पुल से उनका स्वागत किया जाएगा. जिसमें दिनकर गोलम्बर पर दिनकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ट्रैक्टर मार्च की शुरुआत होगी. वही हरहर महादेव चौक पर राजेन्द्र बाबू की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर पदयात्रा की शुरुआत की जाएगी. बिहार प्रभारी के आने से कांग्रेसी काफी उत्साहित हैं. उम्मीद की जा रही है कि कांग्रेस प्रभारी के आने से बिहार कांग्रेस को एक नई ऊर्जा मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details