बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर बारात गये बेगूसराय के युवक की हत्या, बारात में DJ पर जमकर किया था डांस-VIDEO VIRAL - समस्तीपुर में मिले अज्ञात युवक की पहचान

समस्तीपुर में मिले अज्ञात युवक के शव की पहचान हो गई है. मृत युवक बेगूसराय से समस्तीपुर एक बारात में गया था. जहां उसकी हत्या कर नग्न अवस्था में शव को फेंक दिया गया था. पढ़ें पूरी खबर और देखें वीडियो..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 23, 2022, 6:54 PM IST

बेगूसरायःसमस्तीपुर जिल केविभूतिपुर थाना क्षेत्र के देसरी दुर्गास्थान ढाला के के पास गंडक नदी के किनारे नग्न अवस्था में मिली अज्ञात लाश की पहचान (Youth Dead Body Found In Samastipur) हो गई है. शव बेगूसराय के एक युवक का है. बेगूसराय निवासी युवक समस्तीपुर एक बारात में गया था. बारात के दौरान युवक ने डीजे की धुन पर जमकर डांस भी किया था, जिसका वीडियो भी तेजी से वायरल (Begusarai Youth Dancing Video Goes Viral) हो रहा है.

ये भी पढ़ें-समस्तीपुर में युवक की हत्या: खेत में गाड़ी लाश, बिना कपड़ों के मिला शव

बेगूसराय के युवक की समस्तीपुर में हत्या

नग्न अवस्था में मिट्टी से ढंका थाःशादी समरोह से युवक गायब हो गया था, इसके बाद परिजन उसकी तालाश कर रहे थे. पहचान के बाद शव को बेगूसराय लाया गया है. हत्या क्यों की गई है और इसके पीछे क्या कारण है पुलिस इसकी जांच कर रही है. बता दें कि मंगलवार की सुबह गंडक किनारे गेंहू के खेत में गड़े एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैली है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि युवक का शव नग्न अवस्था में मिट्टी से ढंका हुआ था. उसके शरीर का कुछ भाग बाहर निकला हुआ था. जिसे खेतों में काम करने गए किसानों ने देखा.

कपड़े व बेल्ट बरामदः पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. वहीं घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों की माने तो युवक का शव नग्न अवस्था में था. शव के पास कपड़े व बेल्ट बरामद किया गया है. लोगों में इसकी भी चर्चा है कि युवक को बेल्ट से गला घोंटकर हत्या (Youth Murder In Samastipur) की गई होगी. शव मिलने के बाद इसकी खबर आग की तरह फैल गई है. पुलिस जांच में जुटी गई है. वहीं इस बात की भी चर्चा हो रही है कि युवक की हत्या प्रेम-प्रसंग में की गई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details