बेगूसराय :बिहार के बेगूसरायमें बुधवार काे भतीजे के प्रेम प्रसंग के कारण उसके चाचा की पीट-पीटकर कर हत्या (Man beaten to death in Begusarai) कर दी गई थी. घटना नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के कुशमहौत गांव की है. मृतक की पहचान कुशमहौत गांव के रामसेवक साह के 55 वर्षीय पुत्र सुरेश साह के रूप में की गई थी. इस घटना से नाराज सैकड़ों लोगों ने गुरुवार काे कुशमहौत गांव में जमकर बवाल काटा. इस दौरान लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. अक्रोशित लोग पीड़ित परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी, दस लाख मुआवजा तथा हत्यारे को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे थे.
इसे भी पढ़ेंः बेगूसराय में लड़की को भगा ले गया लड़का, तो परिजनों ने लड़की के घर पर की जमकर तोड़फोड़
क्या है मामला: मृतक सुरेश साह के भतीजे विक्की कुमार का इलाके की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा है. इस दौरान दोनों लड़का-लड़की कथित रूप से घर से फरार हो गये. इस बात से नाराज लड़की के परिजनों ने कथित रूप से बुधवार को पीट पीटकर लड़के के चाचा की हत्या कर दी. इसके बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम करने की घटना सामने आने के बाद सदर एसडीओ, सदर डीएसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल और पुलिस अधिकारी के साथ मौके पर पहुंचे. लोगों को समझाने का प्रयास किया. पर वे लोग मानने को तैयार नहीं थे. बाद में स्थानीय लोगों और अधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद जाम हटाया गया.