बेगूसराय: जिले में बीते 29 फरवरी को ईटीवी भारत ने नगर निगम बेगूसराय के वार्ड नंबर- 34 जवाहर कॉलोनी में नाले से बहते पानी, टूटी सड़क और बजबजाती गंदगी से संबंधित खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी. जिसमें ग्राउंड जीरो से यह दिखाने का प्रयास किया गया था की टूटी सड़क और गंदी नाली का पानी इस मोहल्ले की पहचान बन गई है. इस पर सदर एसडीओ ने संज्ञान लिया है. उन्होंने इसके लिए नगर निगम से जवाब मांगा है.
बेगूसराय: ETV भारत की खबर पर एसडीएम ने लिया संज्ञान, कहा- जल्द शुरू होगा काम - ETV भारत की खबर पर बेगूसराय एसडीएम ने लिया संज्ञान
29 फरवरी को ईटीवी भारत ने जब खबर दिखाई कि "गंदगी बनी इस मुहल्ले की पहचान, नगर निगम और जनप्रतिनिधि नही सुनते गुहार" इस पर सदर एसडीएम संजीव चौधरी ने संज्ञान लेते हुए नगर निगम प्रशासन सवाल पूछा कि आखिर 5 साल से ऐसी स्थिति क्यों है?
बता दें कि इस कॉलोनी में टूटे सड़क और बहते गंदे नाले के पानी के कारण स्थानीय लोगों में नगर निगम प्रशासन और स्थानीय विधायक के प्रति काफी गुस्सा है. स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत को बताया था कि बीते 5 साल से वे लोग इस स्थिति से जूझ रहे हैं. लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है.
तुरंत शुरू होगा काम
ईटीवी भारत ने जब इस खबर को प्रकाशित किया तो एसडीएम संजीव चौधरी ने संज्ञान लेते हुए कहा कि स्थिति काफी दुखद है. चाहे गलती किसी की भी हो या जिस वजह से भी वहां सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है. उसकी जांच करवाकर तुरंत काम वहां काम शुरू करवाया जाएगा.