बेगूसराय:जिले में लॉकडाउन खुलते ही एक बार फिर अपराधिक घटनाएं होने लगी है. अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर शव को गंडक नदी में फेंक दिया. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के किल्ली पहाड़पुर गांव की है. इस मामले में परिजनों ने मृतक के साथियों पर ही हत्या की साजिश का आरोप लगाया है. पुलिस ने लाश को नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र स्थित नीमा गांव के नजदीक बूढ़ी गंडक से बरामद किया है.
बेगूसराय में शराब पार्टी के बाद युवक की हत्या कर दोस्तों ने नदी में फेंका शव, दो अरेस्ट - dead body recover
परिजनों का आरोप है कि मृतक के दोस्तों ने साथ में नदी किनारे शराब पार्टी की जहां, हत्या कर शव को नदी में ही फेक दिया. इस मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी लिखवायी गई है. हालांकि, पुलिस अपहरण की बात से इंकार कर रही है.
किल्ली पहाड़पुर निवासी काजो साह ने आज मुफस्सिल थाना में अपने पुत्र सोनेलाल कुमार के गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया. मामला दर्ज होने के कुछ घंटे बाद नीमा चांदपुरा थाने की पुलिस ने बूढ़ी गंडक नदी में युवक का शव बरामद किया. शव की पहचान सोनेलाल कुमार के रुप में की गई. मृतक के भाई बबलू कुमार ने बताया कि संजीत साहनी और पूजारी साह उसके भाई को बुला कर ले गए थे. शाम में इन लोगों ने गंडक नदी के किनारे ही शराब पार्टी की. बाद में दोनों दोस्तो ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सोनेलाल कुमार की हत्या कर शव को गंडक नदी में फेंक दिया.
अपहरण से पुलिस का इनकार
वहीं, पुलिस इस मामले में अपहरण की बात से इंकार कर रही है. पुलिस का कहना है कि मृतक के पिता काजो साह ने आज मुफस्सिल थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया है. लेकिन पुलिस इस को बात मान रही है कि मृतक अपने साथियों के साथ पार्टी किया और बाद में उसके साथियों ने हत्या कर शव को फेंक दिया है. फिलहाल पुलिस ने नामजद अभियुक्त संजीत साहनी और पुजारी साह को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य साथियों की तलाश जारी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है.