बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में स्वर्ण व्यवसायी के घर डकैती मामला: एक किलो चांदी और साढ़े सात लाख कैश के साथ धराये चार - बिहार लेटेस्ट न्यूज

बेगूसराय में स्वर्ण व्यवसायी कपिलेश्वर मंडल के घर डकैती मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. एसपी ने प्रेस कान्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी. पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान चार हथियार भी बरामद किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

Crime in Begusarai
Crime in Begusarai

By

Published : Dec 24, 2021, 6:12 PM IST

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय जिले में बीते 5 दिसंबर को डकैती हुई थी. अपराधियों ने रतनपुर ओपी क्षेत्र के मियाचक मोहल्ला में स्वर्ण व्यवसायी कपिलेश्वर मंडल के घर डकैती(Criminals Robbed Gold Merchant House) की थी. एसपी अवकाश कुमार ने प्रेस कान्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी. मामले में चार लोगों को गिरफ्तार (4 Crimnals Arrested in Robbery Case) किया गया है. एक अन्य मौके से भागने में सफल रहा. इनके पास से तीन पिस्टल, एक देसी कट्टा, 20 कारतूस, 79 ग्राम सोना, 1 किलो चांदी और 7 लाख 52 हजार नकद बरामद किया गया है. पुलिस ने अपराध में उपयोग की गई कार और मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है.

इन्हें भी पढ़ें- बेगूसराय में हथियार के बल पर घर में डकैती मामले में 5 गिरफ्तार

घटना के बाद नकाबपोश अपराधियों के घर से बाहर निकलने का सीसीटीवी फुटेज और तकनीकि अनुसंधान के आधार पर एसपी अवकाश कुमार ने विशेष टीम बनाई थी. टीम ने सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में कई थानाध्यक्षों के साथ मिलकर कांड का उद्भेदन किया.

स्वर्ण व्यवसाई के घर डकैती का खुलासा

एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि पटना, हाजीपुर, बेगूसराय तथा पश्चिम बंगाल तक अपराधियों के घर पर छापेमारी की गई. जिसमें पश्चिम बंगाल स्थित गारूलिया से आप्राथमिकी अभियुक्त गोपाल चौधरी के घर से लूटी गई सामाग्री में से एक किलोग्राम चांदी और 172000 हजार रुपया नकद बरामद किया गया है.

इन्हें भी पढ़ें- बेगूसराय: दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में लूट, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात

एसपी ने आगे बताया कि अनुसंधान एवं छापेमारी के क्रम में 23 दिसम्बर को गुप्त सूचना मिली कि इसी वर्ष मई महीने में नगर थाना में स्वर्ण व्यवसायी के दुकान से हुए लूट कांड का कुख्यात अपराधी मटिहानी थाना क्षेत्र के श्याम ठाकुर का पुत्र शशि ठाकुर अपने गैंग के साथ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भारद्वाज नगर में अपने अपने किराए के मकान पर भारी मात्रा में पैसों का बंटवारा करने के बाद बिना नंबर के कार से हथियार के साथ मटिहानी की ओर जा रहा है.

इसी सूचना पर विशेष अनुसंधान दल के सदस्यों ने कार्रवाई करते हुए मटिहानी थाना अंतर्गत बदलपूरा चौक चार लोगों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि 5 दिसंबर को कपिलेश्वर मंदिर के घर हुई लूटपाट की घटना में आभूषण को गला कर बाकरगंज पटना में बेचा गया था. उसी का पैसे का बंटवारा कर मटिहानी की ओर सभी जा रहे थे कि रास्ते में ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.

इसमें शशि ठाकुर भाग निकला. पकड़े गए अपराधियों में पटना जिला अंतर्गत अगमकुआं थाना क्षेत्र के गांधीनगर के रहने वाले कपिल चौधरी का पुत्र गोपाल चौधरी जिसका वर्तमान पता पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिला के नोवापाड़ा थाना क्षेत्र के लेलिननगर गुरुलिया का रहने वाला है.

वहीं पटना जिला के दया चक के रहने वाले अब्दुल मन्नान के पुत्र मोहम्मद कलीम को गिरफ्तार किया गया है, जिस पर जिले के नगर थाना और तेघड़ा थाना में कई संगीन मामले दर्ज हैं. वहीं नवादा जिला के नवीनगर नगर थाना क्षेत्र के सुग्रीव कुमार के पुत्र अविनाश कुमार के साथ-साथ पटना जिला के भांजे कला तेरी नाथ गली मच्छरहट्टा के रहने वाले लाला साहू के पुत्र रंजीत कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी पायी है. इस संबंध में एसपी ने बताया कि सभी पकड़े गए अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.

ज्ञात हो कि नगर थाना से मात्र दो सौ से ढाई सौ मीटर की दूरी पर अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी के घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया था. वहीं, लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने व्यवसायी के पूत्र को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इस दौरान 70 किलोग्राम चांदी, 500 ग्राम सोना और 70 हजार नकद लूट की बात सामने आयी थी.

लूट के दौरान परिवार के सभी सदस्यों के मुंह पर टेप बांधकर उनकी जमकर पिटाई भी की गई थी. रतनपुर थाना क्षेत्र के हीरा लाल चौक स्थित मियाचक वार्ड नंबर 34 में आदर्श वस्त्रालय एवं बजरंग आभूषण के मालिक कपिलेश्वर मंडल के घर में घुसकर अपराधियों ने करीब दो घंटे तक जमकर उत्पात मचाया था.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details