बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: महिला की हत्या के 3 आरोपियों को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार - एसडीपीओ अंजनी कुमार

मृतक के भाई रामशंकर तांती ने पांच व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने इनमें से तीन आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

बेगूसराय थाना

By

Published : Jul 3, 2019, 12:24 PM IST

बेगूसराय: जिले के बलिया थाना क्षेत्र में दो दिन पहले हुई एक महिला की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्याकांड में शामिलमुख्य आरोपी सहित दो नामजद को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

नाटकीय ढंग से हुई गिरफ्तारी

बलिया के मथुरापुर वार्ड संख्या 1 में महिला की हत्या के बाद सभी अपराधी डंडारी की ओर भाग रहे थे. इसी बीच जब बलिया पुलिस को इसकी सूचना मिली तो उसने तुरंत डंडारी पुलिस से संपर्क साधा. जिसके बाद दोनों टीमों ने मिलकर परतारपुर गांव के पास अपराधियों को धर दबोचा.

एसडीपीओ अंजनी कुमार का बयान

एसडीपीओ का बयान

इस मामले में मृतक के भाई रामशंकर तांती ने पांच व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें शामिल दो नामजद आरोपी मथुरापुर गांव के प्रभु यादव और अमीरी यादव और एक अन्य सहयोगी नूरजमापुर के राजेश कुमार सिन्हा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके पास से एक राइफल, एक देसी कट्टा और दो कारतूस भी बरामद हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details