बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नामांकन दाखिल करने से पहले भगवान के दर पर पहुंचे गिरिराज सिंह, मांगा जीत का आशीर्वाद

गिरिराज सिंह ने कहा कि किसी भी हिंदू के लिए आज से शुभ दिन हो नहीं सकता, इसलिए मैंने आज का ही दिन चुना है. इस दौरान सैकड़ों समर्थक मंदिर के बाहर भगवान के जयकारे के साथ गिरिराज सिंह जिंदाबाद के नारे लगाते दिखे.

पूजा-अर्चना करते गिरिराज सिंह

By

Published : Apr 6, 2019, 10:51 AM IST

बेगूसराय: बीजेपी प्रत्याशी गिरिराज सिंह शनिवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पहले गिरिराज हिंदू नववर्ष और चैत्र नवरात्र की शुरुआत के अवसर पर माता का आशीर्वाद लेने पहुंचे. उन्होंने कर्पूरी स्थान में भगवान भोलेनाथ और माता दुर्गा की पूजा अर्चना की. गिरिराज के नॉमिनेशन में बीजेपी के सुशील मोदी, सम्राट चौधरी, राकेश सिन्हा, नित्यानंद रॉय, समेत एनडीए के कई बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना है.

पूजा-अर्चना करते गिरिराज सिंह

भगवान भोलेनाथ के बाद पहुंचे माता के मंदिर
गिरिराज सिंह ने कहा कि धार्मिक दृष्टिकोण से यह दिन शुभ माना जाता है. उन्होंने हिंदुत्व के चेहरे को और प्रखर साबित करने के उद्देश्य से आज ही का दिन चुना. नामांकन पर्चा दाखिल करने के लिए निकले गिरिराज सिंह सबसे पहले जिला मुख्यालय स्थित कर्पूरी स्थान पहुंचे, जहां उन्होंने विधिवत आधे घंटे तक भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना की.

नरेंद्र मोदी दोबारा PM बनें इसके लिए मांगा आशीर्वाद
मां दुर्गा की पूजा अर्चना के दौरान गिरिराज सिंह के सैकड़ों समर्थक मंदिर के बाहर भगवान के जयकारे के साथ गिरिराज सिंह जिंदाबाद के नारे लगाते दिखे. गिरिराज सिंह ने कहा कि किसी भी हिंदू के लिए आज से शुभ दिन हो नहीं सकता, इसलिए मैंने आज का ही दिन चुना है. मैंने भगवान से ना सिर्फ अपनी जीत का आशीर्वाद मांगा है बल्कि यह भी आशीर्वाद मांगा है कि नरेंद्र मोदी दोबारा देश के प्रधानमंत्री बने और देश का नेतृत्व करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details