बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: बंगाल में हुए RSS कार्यकर्ता की हत्या पर बजरंग दल का विरोध प्रदर्शन - हत्यारों को सजा

बजरंग दल के शुभम भारद्वाज के नेतृत्व में दर्जनों बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाला. उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त करने, राष्ट्रपति शासन और एनआरसी लागू करने और हत्यारों को सजा दिलाने की मांग की.

RSS कार्यकर्ता की हत्या पर बजरंग दल का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Oct 15, 2019, 7:28 PM IST

बेगूसराय: जिले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल में हुए आरएसएस कार्यकर्ता और उसके परिवार की हत्या के विरोध में आक्रोश मार्च निकाला. यह मार्च शहर के ट्रैफिक चौक से एसडीओ ऑफिस तक निकाला गया.

मुर्शिदाबाद में एक परिवार के तीन सदस्यों की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई थी. जिसमें एक पुरुष, आठ-वर्षीय बच्चा और एक गर्भवती महिला शामिल थी.

RSS कार्यकर्ता की हत्या पर बजरंग दल का विरोध प्रदर्शन

राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
बजरंग दल के शुभम भारद्वाज के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने यह मार्च निकाला. कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त करने, राष्ट्रपति शासन और एनआरसी लागू करने और हत्यारों को सजा दिलाने की मांग की. आक्रोश मार्च के बाद बजरंग दल के प्रतिनिधिमंडल ने एसडीओ से मिलकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.

शुभम भारद्वाज, नेता, बजरंग दल

'बंगाल में हिंदुओं को किया जा रहा प्रताड़ित'
बजरंग दल के नेता शुभम भारद्वाज ने कहा कि पश्चिम बंगाल में आज तक हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है. इसी का नतीजा है कि आरएसएस कार्यकर्ता और उसके परिवार की निर्मम तरीके से हत्या की गई है. लेकिन बंगाल सरकार ने इसपर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details