बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: आंगनबाड़ी केंद्र पर इंजेक्शन लेने से बच्ची की मौत, डॉक्टर ने जताई निमोनिया की आशंका - बेगूसराय में सुई लेने से बच्ची की मौत

बेगूसराय में आंगनबाड़ी केंद्र पर सूई लेने से 3 महीने की बच्ची की मौत हो गई. इस मामले में डॉक्टर ने निमोनिया की वजह से बच्ची की मौत होने की आशंका जताई है.

begusarai
begusarai

By

Published : Jun 6, 2020, 4:52 PM IST

Updated : Jun 7, 2020, 11:04 PM IST

बेगूसराय: जिले में शुक्रवार को आंगनबाड़ी केंद्र पर सूई लेने के बाद 3 महीने की बच्ची की मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया है कि सूई देने की वजह से बच्ची की मौत हुई है. वहीं स्थानीय डॉक्टर मौत की वजह अन्य कारणों को मान रहे हैं.

चिकित्सक ने की मामले की जांच
घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग के लोग हरकत में आये. बच्ची की मौत के बाद पीएचसी के चिकित्सक ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. उन्होंने बच्ची की मौत की वजह दूध पिलाने के दौरान सांस रुकने या निमोनिया से होने की आशंका जताई है. बता दें छौराही प्रखंड क्षेत्र के बरियारा गांव के वार्ड संख्या 4 निवासी जीवन दास की 3 महीने की बेटी को शुक्रवार को आंगनबाड़ी केंद्र पर सूई दी गई थी.

देखें पूरी रिपोर्ट

निमोनिया बढ़ने से मौत की आशंका
मृत बच्ची के पिता ने बताया कि सूई देने के बाद 10 बजे रात में अचानक तेज फीवर आया, तो स्वास्थ्य कर्मी के बताए अनुसार बच्ची को दवा पिलायी. फिर 12 बजे रात में उसकी मां ने बच्ची को दूध पिला कर सुला दिया. जिसके बाद बच्ची सोई रह गई. मौत की सूचना पर छौराही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ. जुबैर आलम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. चिकित्सक ने कहा कि दूध पिलाने के दौरान बच्ची की सांस रुकने या निमोनिया बढ़ने से मौत की आशंका है.

Last Updated : Jun 7, 2020, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details