बेगूसराय: बेगूसराय में आगामी विधानसभा चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कई स्तर से पहल कर रही है और उपलब्ध सुविधाओं के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.
विधानसभा चुनाव : दिव्यांगों के लिए मतदान केंद्रों पर रहेगी ई-रिक्शा की व्यवस्था - बेगूसराय के जिलाधिकारी
विधानसभा चुनाव : बेगूसराय में आगामी विधानसभा चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए दिव्यांग मतदाता वाले मतदान केंद्रों पर रहेगी ई-रिक्शा की व्यवस्था .
मतदाता को जागरूक करने के लिए रैली
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. यह रैली समाहरणालय परिसर से शुरू होकर नगरपालिका चौक, काली स्थान चौक होते हुए हेमरा में समाप्त हुई. जिले में 16 हजार 626 पीडब्ल्यूडी मतदाता पंजीकृत हैं. जिसमें से 5446 महिला तथा 11180 पुरूष मतदाता हैं. स्वीप गतिविधियों के माध्यम के साथ-साथ जिले के बुनियाद केंद्रों द्वारा लगातार मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
सहज एवं सुगम मतदान प्रक्रिया का प्रयास
मतदान केंद्रों पर सहज एवं सुगम मतदान प्रक्रिया के संचालन के उद्देश्य से भी कई प्रयास किए जा रहे हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि जिले के सभी 2985 मतदान केंद्रों पर ई-रिक्शा की व्यवस्था की जाएगी ताकि दिव्यांग मतदाताओं को आने-जाने में किसी तरह की परेशानी ना हो. मौके पर डीडीसी सुशांत कुमार, स्वीप के नोडल पदाधिकारी भुवन कुमार, डीपीओ-आईसीडीएस रचना सिन्हा एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार समेत सामाजिक सुरक्षा कोषांग एवं बुनियाद केंद्र मटिहानी के कर्मी आदि भी मौजूद थे.